राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' ने 10वें दिन मारी बाज़ी, बॉक्स ऑफिस पर पार किए 60 करोड़

India News Live,Digital Desk : राजकुमार राव और वामिका गब्बी की टाइमलूप कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने सिनेमाघरों में दस दिन पूरे कर लिए हैं और दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 23 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने हंसी और दिलचस्प कहानी के दम पर लोगों को खूब एंटरटेन किया है। अब इसके कलेक्शन से भी साफ हो गया है कि यह फिल्म दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुकी है।
रविवार यानी रिलीज के 10वें दिन इस फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी और लगभग ₹7 करोड़ की कमाई कर ली। पिछले दिन के मुकाबले लगभग ₹2 करोड़ की बढ़ोतरी ने सभी को चौंका दिया है। फिल्म की कुल कमाई अब ₹60 करोड़ के पार पहुंच गई है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
आइए एक नजर डालते हैं फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर:
???? दिनवार कलेक्शन रिपोर्ट:
पहले दिन: ₹7.20 करोड़
दूसरे दिन: ₹9.81 करोड़
तीसरे दिन: ₹11.70 करोड़
चौथे दिन: ₹4.60 करोड़
पांचवें दिन: ₹5.10 करोड़
छठे दिन: ₹3.60 करोड़
सातवें दिन: ₹3.40 करोड़
आठवें दिन: ₹3.31 करोड़
नौवें दिन: ₹5.40 करोड़
दसवें दिन: ₹7 करोड़
???? कुल कलेक्शन (10 दिन): ₹60.12 करोड़
यह फिल्म न सिर्फ राजकुमार राव की बेहतरीन एक्टिंग के लिए सराही जा रही है, बल्कि इसकी यूनिक स्टोरीलाइन और टाइमलूप कॉन्सेप्ट ने भी दर्शकों को बांधे रखा है। अब सभी की नजरें आने वाले दिनों में इसकी और कमाई पर टिकी हैं।