रेलवे को मिले चार नए प्रोजेक्ट, कई रूटों पर बनेगी नई लेन

Post

India News Live,Digital Desk : केंद्रीय कैबिनेट की आज यानी मंगलवार को हुई बैठक में रेलवे से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में चार नई रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही वडोदरा-रतलाम और भुसावल-वर्धा रूट पर तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण को भी हरी झंडी मिली है।

इसके अलावा इटारसी-बीना सेक्शन में चौथी लाइन की मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं का मकसद देश के रेलवे नेटवर्क को और मजबूत बनाना और ट्रेनों की गति के साथ यात्री सुविधा को बेहतर करना है।

कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया,

“आज की बैठक में चार नई रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। देश के सात प्रमुख रेलवे कॉरिडोर कुल रेल यातायात का लगभग 41% हिस्सा संभालते हैं। इन कॉरिडोर को और सशक्त बनाने के लिए कई नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। अब हमारा लक्ष्य है कि जहां संभव हो, वहाँ चार से छह लेन तक का विस्तार किया जाए।”

इन फैसलों से उम्मीद है कि मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों दोनों की गति और क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इससे न केवल यात्रा समय कम होगा, बल्कि देश के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।