पाकिस्तानी नागरिक की खतरनाक साजिश का पर्दाफाश, अमेरिका को सौंपा गया आरोपी
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-11 19:51:00

India News Live, Digital Desk : कनाडा में रह रहा एक पाकिस्तानी नागरिक अब अमेरिका में कानून का सामना करेगा। उस पर आरोप है कि वह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए काम करते हुए न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित एक यहूदी केंद्र पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहा था। एफबीआई ने पुष्टि की है कि इस मामले में आरोपी मुहम्मद शाहजेब खान को अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया है।
हमास के हमले की बरसी पर रच रहा था हमला
शाहजेब की योजना थी कि वह 7 अक्टूबर 2023 को हुए इजराइल पर हमास के हमले की बरसी पर यह आतंकी हमला अंजाम दे। उसे उम्मीद थी कि ऐसा कर वह इस्लामिक स्टेट का समर्थन जताएगा। अमेरिका की सीमा में घुसकर यहूदी समुदाय को निशाना बनाने की उसकी कोशिश समय रहते पकड़ी गई।
एफबीआई और अमेरिका की सतर्कता से टली बड़ी साजिश
एफबीआई प्रमुख काश पटेल ने बयान में बताया कि एजेंसी और उसके सहयोगियों की मुस्तैदी से यह साजिश बेनकाब हो सकी। उन्होंने कहा कि यह घटना यहूदियों पर बढ़ते खतरों की गंभीरता को दर्शाती है, और एफबीआई 24 घंटे सतर्क रहकर ऐसे प्रयासों को रोकने में जुटी है।
अमेरिकी वकील का सख्त रुख
इस मामले में अमेरिकी वकील जे क्लेटन ने कहा कि शाहजेब खान ने निर्दोष यहूदी नागरिकों को मारने की योजना बनाई थी, जो कि आतंकवाद का घिनौना चेहरा है। वह आईएस के समर्थन में यह हमला करना चाहता था और स्वचालित हथियारों से लैस होकर हमले की तैयारी में था।