अब बकाया बिल पर नहीं मिलेगी मोहलत, स्मार्ट मीटर खुद काट देगा बिजली
- by Priyanka Tiwari
- 2025-07-05 19:08:00

India News Live,Digital Desk : अगर आपके घर में स्मार्ट मीटर लगा हुआ है और आपने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं चुकाया है, तो अब सतर्क हो जाइए। खासकर यदि आपका बकाया ₹10,000 या उससे अधिक है, तो बिजली कभी भी कट सकती है – वो भी बिना किसी चेतावनी या टीम के आने के।
अब बिजली विभाग की टीम को आपके घर आकर कनेक्शन काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्मार्ट मीटर में जो नया सिस्टम एक्टिवेट किया जा रहा है, उसके तहत बिल भुगतान न करने की स्थिति में आपकी बिजली अपने-आप बंद हो जाएगी। यह सिस्टम स्मार्ट मीटर में लगे सिम के जरिए काम करेगा।
इस तकनीक की शुरुआत शहर के चार विद्युत उपकेंद्रों से हो रही है, जहां करीब 31,000 उपभोक्ता हैं। पुराने मीटर हटाकर अब सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। पहले जहां मीटर रीडर आकर रीडिंग लेता था और बिल देता था, अब वो प्रक्रिया भी डिजिटल हो गई है।
पहले बकाया होने पर दो-तीन महीने तक उपभोक्ताओं को समय दिया जाता था और बिल न भरने पर कनेक्शन काटा जाता था। लेकिन अब इस पूरी प्रक्रिया को टेक्नोलॉजी के जरिए तेज और सख्त बनाया गया है।
अब जैसे ही बकाया भुगतान तय समय पर नहीं होगा, स्मार्ट मीटर का ऑटो-कट सिस्टम लाइन को खुद बंद कर देगा। यह सुविधा पहले चरण में उन उपभोक्ताओं पर लागू की जाएगी जिन पर ₹10,000 या उससे अधिक का बिल बकाया है।
बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रणाली जल्द ही पूरी तरह लागू कर दी जाएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करना अब पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है।