New beginning : PhonePe जल्द ही फीचर फोन यूजर्स के लिए लॉन्च करेगा UPI पेमेंट सर्विस

India News Live, Digital Desk: PhonePe ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि वह भारत में फीचर फोन यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। इस नई सेवा का उद्देश्य उन करोड़ों लोगों तक डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा पहुंचाना है, जो अभी भी स्मार्टफोन के बजाय फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं।
PhonePe का यह नया UPI समाधान NPCI की UPI 123Pay टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा और Gupshup कंपनी के GSPay टेक स्टैक की मदद से विकसित किया जाएगा। GSPay एक SMS-बेस्ड पेमेंट तकनीक है जिसे खासतौर पर फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
PhonePe ने Gupshup की इस टेक्नोलॉजी का इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) अधिग्रहण कर लिया है और अब उसी के आधार पर अपनी सेवा तैयार कर रहा है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि इस नई सेवा को पूरी तरह से लॉन्च होने में अभी कुछ तिमाही लग सकती हैं।
क्या है UPI 123Pay?
UPI 123Pay एक ऐसी तकनीक है जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी UPI ट्रांजैक्शन करने की सुविधा देती है। इसे RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2022 में लॉन्च किया था। इसमें IVR कॉल, ऐप-बेस्ड सेवा, मिस्ड कॉल और साउंड-बेस्ड पेमेंट जैसे चार विकल्प दिए गए हैं।
PhonePe की आने वाली सेवा इन सभी तरीकों के साथ-साथ QR कोड से पेमेंट, मोबाइल नंबर से पैसा भेजने और पाने की सुविधा भी देगी। कंपनी का कहना है कि इसका उद्देश्य फीचर फोन और स्मार्टफोन दोनों तरह के यूजर्स के बीच एक मजबूत और इंटरऑपरेबल पेमेंट सिस्टम बनाना है।
फीचर फोन यूजर्स की बड़ी संख्या
PhonePe ने बताया कि साल 2024 में भारत में करीब 24 करोड़ फीचर फोन यूजर्स थे और आने वाले पांच वर्षों में लगभग 15 करोड़ नए फीचर फोन बाजार में आने की संभावना है। PhonePe के सीईओ समीर निगम ने कहा कि यह यूजर बेस आज तक डिजिटल फाइनेंशियल सिस्टम का पूरी तरह हिस्सा नहीं बन पाया है और यही अंतर PhonePe अब भरना चाहता है।