पुरी रथयात्रा में उमड़ी भीड़, गर्मी और भीड़ से 600 से ज्यादा श्रद्धालु बीमार

Post

India News Live,Digital Desk : पुरी में शुक्रवार को महाप्रभु जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा भारी उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली गई। इस विशाल आयोजन में देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, भीषण गर्मी और अत्यधिक भीड़ के चलते 600 से ज्यादा श्रद्धालु बीमार पड़ गए या घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गईं और स्वयंसेवकों ने रास्ता खाली कराकर एंबुलेंस की मदद की।

भीड़ में सेवा भावना की मिसाल:
करीब 1500 भाजपा युवा मोर्चा के स्वयंसेवकों ने एंबुलेंस के लिए मानव श्रृंखला बनाकर रास्ता तैयार किया, जिससे बीमार श्रद्धालुओं को समय पर उपचार मिल सके। वहीं, ओडिशा सरकार की ओर से मंदिर परिसर में प्राथमिक उपचार केंद्रों की व्यवस्था की गई थी।

राज्य सरकार की निगरानी:
राज्य के मंत्री मुकेश महालिंग ने बताया कि अत्यधिक नमी और गर्मी के कारण कुछ श्रद्धालु बेहोश हो गए थे, जिन्हें तुरंत उपचार मुहैया कराया गया। उन्होंने अस्पताल जाकर इलाज की स्थिति की समीक्षा की और पर्याप्त मात्रा में पानी और ग्लूकोज की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई।

रथयात्रा की भव्यता:
जय जगन्नाथ के जयघोषों के बीच भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को श्रद्धालुओं ने रस्सों से खींचते हुए आगे बढ़ाया। शुक्रवार की शाम तक रथयात्रा को विश्राम दिया गया और शनिवार को यह यात्रा फिर से शुरू होगी। भगवान अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर में नौ दिन निवास करेंगे और फिर वापसी की यात्रा शुरू होगी।

श्रद्धा का सागर:
प्रशासन के अनुसार, इस बार रथयात्रा में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पुरी पहुंचे। पूरे आयोजन में श्रद्धा, सेवा और उत्सव का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।