वंदे भारत पर पथराव करने वाला आरोपी मोहम्मद आमिर गिरफ्तार, हत्या और पाक्सो एक्ट समेत दर्ज हैं कई केस

Post

India News Live,Digital Desk : अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस ट्रेन की सी-11 कोच पर पत्थर फेंककर खिड़की का शीशा तोड़ने वाले आरोपी मोहम्मद आमिर को आरपीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद आमिर कानपुर के अनवरगंज थाने का वांछित अपराधी है, जिस पर हत्या और पाक्सो एक्ट समेत पांच गंभीर मामले दर्ज हैं।

यह घटना 28 जून की शाम को हुई जब ट्रेन लखनऊ से आनंद विहार के लिए रवाना हो चुकी थी। जैसे ही ट्रेन आलमबाग वेस्ट केबिन के पास पहुंची, तभी अचानक एक बड़ा पत्थर कोच नंबर सी-11 की खिड़की से टकराया और शीशा चकनाचूर हो गया। कोच में अफरा-तफरी मच गई। छोटे बच्चे डर के मारे रोने लगे और यात्री दहशत में आ गए।

इस घटना की जानकारी यात्रियों ने तुरंत रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ की माल गोदाम पोस्ट के प्रभारी राधे श्याम शर्मा अपनी टीम के साथ जांच में जुट गए। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को आलमबाग वेस्ट केबिन के पास यार्ड से आरोपी मोहम्मद आमिर को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आमिर ने जुर्म कबूल कर लिया है। वह पहले से ही कानपुर के अनवरगंज थाने में वांछित था और उस पर ₹2500 का इनाम भी घोषित था।