कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी फोटोज लीक! फैंस भड़के, पैपराजी पर उठी पुलिस कार्रवाई की मांग
India News Live,Digital Desk : कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों चर्चा में हैं — वजह है उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें। दोनों ने दिवाली से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि बहुत जल्द उनके घर खुशियां आने वाली हैं। तभी से फैंस बेसब्री से उस पल का इंतज़ार कर रहे हैं जब कटरीना खुशखबरी सुनाएंगी।
लेकिन अब मामला थोड़ा गंभीर हो गया है। दरअसल, कटरीना कैफ की बालकनी से ली गई कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। इन फोटोज में कटरीना अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट की बालकनी में कुछ करती हुई दिखाई दीं। जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं, इंटरनेट पर फैंस और सेलेब्स का गुस्सा फूट पड़ा।
फैंस बोले – “ये निजता का हनन है!”
एक यूजर ने नाराज़गी जताते हुए लिखा —
“कैमरा चलाने से पहले मैनर्स सीखो। यह किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन है। कोई अपने घर की बालकनी में खड़ा है, इसका मतलब ये नहीं कि उसकी तस्वीरें ली जाएं।”
एक अन्य यूजर ने पैपराजी और मीडिया हाउस के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा —
“यह अपराध है! किसी की निजी जिंदगी में दखल देने का हक किसी को नहीं है। मुंबई पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।”
कई फैंस ने मीडिया पोर्टल से तस्वीरें हटाने और सार्वजनिक माफी मांगने तक की बात कही।
ऐसा ही मामला पहले आलिया भट्ट के साथ भी हुआ था
साल 2022 में जब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) प्रेग्नेंट थीं, तब एक मीडिया पोर्टल ने उनकी भी घर के अंदर से ली गई तस्वीरें लीक कर दी थीं। उस वक्त आलिया ने नाराज़ होकर सोशल मीडिया पर लिखा था —
“मैं अपने लिविंग रूम में बैठी थी जब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। तभी मैंने देखा कि सामने की बिल्डिंग की छत पर दो लोग कैमरा लेकर मेरी तरफ देख रहे हैं। क्या ये मज़ाक है? किस दुनिया में यह ठीक है?”
आलिया ने उस समय मुंबई पुलिस को टैग कर इस पर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की थी।
कपल ने सितंबर में किया था अनाउंसमेंट
कटरीना और विक्की ने इसी साल सितंबर में इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद से ही दोनों के घर में जश्न का माहौल है।
विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा था —
“मुझे लगता है, डैडी बनने के बाद मैं घर से निकलना ही बंद कर दूंगा।”
अब फैंस सिर्फ एक ही बात जानना चाहते हैं — कब आएगी खुशखबरी?