अमेरिका में यूट्यूब ठप, हजारों यूजर्स को वीडियो चलाने और अपलोड करने में दिक्कत
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-07 01:45:00

India News Live, Digital Desk : अमेरिका में दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के ठप होने की खबर सामने आई है। बड़ी संख्या में यूजर्स को वीडियो देखने और अपलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वेबसाइट और ऐप दोनों पर समस्याएं देखी जा रही हैं।
डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, अब तक 5,000 से अधिक यूजर्स ने यूट्यूब आउटेज की रिपोर्ट दी है। कुछ लोगों ने बताया कि वीडियो प्ले ही नहीं हो रहा, जबकि कई ने कहा कि वे वीडियो अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।
इस तकनीकी समस्या को लेकर यूजर्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर जमकर शिकायतें कीं। एक यूजर ने लिखा, “मैं पिछले 10 मिनट से वीडियो अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन कुछ काम नहीं कर रहा।”
हालांकि, यूट्यूब की ओर से अब तक इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यूजर्स को उम्मीद है कि जल्द ही यह समस्या सुलझा ली जाएगी।