व्हाइट हाउस से हो रहे हैं भारत के फैसले? कांग्रेस ने ट्रंप की व्यापार डील पर उठाए सवाल
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-27 23:51:00

India News Live,Digital Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ एक बड़े व्यापार समझौते की जल्द घोषणा करने के बाद, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा कटाक्ष किया है। पार्टी ने यह सवाल उठाया है कि क्या अब भारत को अपने अहम फैसलों की जानकारी अमेरिका के व्हाइट हाउस से मिलती है?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की बातों को व्यापार समझौते से जोड़कर 16 बार दोहराया और अब दावा कर रहे हैं कि भारत-अमेरिका के बीच एक ‘बहुत बड़ी डील’ जल्द ही होने वाली है।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "अब तो ये साफ नजर आ रहा है कि भारत को अपने ही अहम निर्णयों की जानकारी वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस से मिलती है। ट्रंप के बयानों से ऐसा लग रहा है जैसे भारत की विदेश नीति अब अमेरिका के इशारों पर चल रही हो।"
उन्होंने आगे कहा, “इस कथित बड़ी डील की वजह से ही ‘ऑपरेशन सिंधु’ को अचानक खत्म कर दिया गया। ये कितना सही है, ये सवाल देश के सामने है।”
कांग्रेस के इस बयान ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर एक नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार रणनीतिक और व्यापारिक मामलों में स्वतंत्र निर्णय नहीं ले रही, बल्कि अमेरिका की सहमति या पहल का इंतजार कर रही है।