हाउसफुल 5 ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, अक्षय कुमार की तीसरी ब्लॉकबस्टर बनी साल 2025 की पहचान

India News Live,Digital Desk : बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचान बना चुके अक्षय कुमार को आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, उन्होंने हर किरदार में जान डाल दी है। खासतौर पर उनकी कॉमिक फ्रेंचाइज़ी हाउसफुल का लोगों के बीच अलग ही क्रेज है। साल 2025 में अक्षय के लिए एक और बड़ी कामयाबी जुड़ गई है—हाउसफुल 5।
ये फिल्म उनकी इस साल की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म को दो अलग-अलग क्लाइमैक्स के साथ रिलीज किया गया, जिससे दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने भारत में 24 करोड़ की कमाई कर डाली और साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई।
हालांकि फिल्म पर कुछ आलोचनाएं भी आईं। इसमें महिलाओं को वस्तु के रूप में दिखाने का आरोप लगा। डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन के मकसद से बनाई गई है और दर्शकों का नजरिया अलग-अलग हो सकता है।
11वें दिन भी कायम है फिल्म का जलवा
कमाई के मामले में भी हाउसफुल 5 मजबूत बनी हुई है। भारत में फिल्म ने अब तक 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। सोमवार के दिन दर्शकों की संख्या में थोड़ी गिरावट सामान्य बात है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का 11वां दिन अच्छा रहा।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 10वें दिन फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी और 11वें दिन यानी सोमवार को फिल्म ने लगभग 3.03 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस तरह कुल मिलाकर 11 दिनों में हाउसफुल 5 ने 157.8 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म की कहानी में कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का तड़का
हाउसफुल 5 की कहानी पहले की फिल्मों से थोड़ी अलग है। इस बार सिर्फ हंसी-मजाक ही नहीं, बल्कि मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट भी है। कहानी शुरू होती है एक लग्ज़री शीप से, जहां एक अमीर आदमी की मौत हो जाती है। वह अपनी संपत्ति ‘जॉली’ नाम के व्यक्ति के नाम कर देता है। इसके बाद अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन—तीनों ही खुद को जॉली बताकर वहां पहुंच जाते हैं।
शीप पर एक के बाद एक रहस्यमयी हत्याएं होती हैं और इनकी जांच के लिए एंट्री होती है बाबा (जैकी श्रॉफ) और भिंडू (संजय दत्त) की। लेकिन जब धगड़ू (नाना पाटेकर) आता है, तब जाकर मर्डर मिस्ट्री की असली परतें खुलती हैं। कॉमेडी और सस्पेंस के तड़के ने फिल्म को दर्शकों के दिलों में जगह दिला दी है।