Grand finale of 'The Traitors' soon : जानिए कब और कहां देख सकते हैं करण जौहर का चर्चित शो

India News Live,Digital Desk : फिल्म जगत में अपने स्टाइल और ग्लैमर के लिए पहचाने जाने वाले करण जौहर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। निर्माता और निर्देशक के रूप में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के साथ-साथ उन्होंने होस्टिंग की दुनिया में भी खास मुकाम हासिल किया है। उनका चैट शो ‘कॉफी विद करण’ जहां सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है, वहीं अब उनका नया रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ भी जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है।
इस शो को ओटीटी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दिलचस्प फॉर्मेट, लोकप्रिय सेलेब्स और करण जौहर की होस्टिंग ने मिलकर इसे टॉप ट्रेंडिंग शोज में शामिल कर दिया है। ‘द ट्रेटर्स’ का पहला सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। दर्शकों को इसका फिनाले बेसब्री से इंतजार है और शो के संभावित विनर को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।
कब और कहां देख सकेंगे ग्रैंड फिनाले?
हर गुरुवार को रात 8 बजे रिलीज होने वाला यह शो अब अपने दसवें और अंतिम एपिसोड तक पहुंच गया है। ग्रैंड फिनाले एपिसोड 3 जुलाई 2025 को रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस खास मौके को लेकर फैंस में खासा उत्साह है।
कौन हैं फाइनलिस्ट?
करण जौहर का यह गेम-बेस्ड रियलिटी शो अब सिर्फ सात फाइनलिस्ट्स के साथ आगे बढ़ रहा है, जिनमें हर कंटेस्टेंट ने अपनी बुद्धिमत्ता, रणनीति और साहस से दर्शकों को प्रभावित किया है।
ये हैं शो के टॉप 7 फाइनलिस्ट:
हर्ष गुजराल, अपूर्वा मुखीजा, जैस्मीन भसीन, निकिता लूथर, पूरव झा, उर्फी जावेद, सुधांशु पांडे
इन सभी प्रतियोगियों ने अब तक के नौ एपिसोड में शानदार प्रदर्शन किया है और अब देखना दिलचस्प होगा कि जीत का ताज किसके सिर सजेगा।
करण जौहर पहले भी बिग बॉस ओटीटी और कई अन्य टीवी रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं, लेकिन ‘द ट्रेटर्स’ ने उन्हें रियलिटी होस्टिंग की दुनिया में एक नया मुकाम दिलाया है।
अब नजरें टिकी हैं 3 जुलाई की रात पर, जब इस दिलचस्प रेस का आखिरी पड़ाव सबके सामने होगा।