Govindpuri station becomes new travel hub : अब 100 ट्रेनें होंगी रवाना, 30 लाख यात्रियों को बड़ी राहत

Post

India News Live,Digital Desk : कानपुर शहर के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है, जिससे अब उन्हें सेंट्रल स्टेशन की भीड़भाड़ और लंबी दूरी से राहत मिलेगी। गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को नए रूप में तैयार किया गया है और यहां अब 100 से ज्यादा ट्रेनों का ठहराव होगा। इससे दक्षिण कानपुर के करीब 30 लाख लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

अमृत भारत योजना के तहत गोविंदपुरी स्टेशन को 25.50 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया गया है। यहां सबसे चौड़ा फुटओवर ब्रिज, बेहतर प्लेटफॉर्म और महिला यात्रियों के लिए पिंक जोन जैसी कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण 22 मई को वर्चुअली किया था।

रेलवे के मुताबिक, जुलाई से गोविंदपुरी से 40 नई ट्रेनें रुकना शुरू करेंगी, जिससे पहले से गुजर रही 60 ट्रेनों के साथ यह आंकड़ा 100 हो जाएगा। इससे सेंट्रल स्टेशन का लोड कम होगा और लोगों को ट्रेनों तक आसानी से पहुंच मिल सकेगी।

किन रूट्स पर होंगी नई ट्रेनें:

दिल्ली-हावड़ा, लखनऊ-मुंबई रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जैसे अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता, अमृतसर, ओखा, हल्दिया, उदयपुर सिटी, गुवाहाटी आदि जिलों को जोड़ने वाली ट्रेनें अब गोविंदपुरी से चलेंगी।

ट्रेनों की लिस्ट जिनका ठहराव शुरू होगा:

सियालदह-अमृतसर (12379) – 25 जून से

सियालदह-आनंद विहार (12329) – 29 जून से

हल्दिया-आनंद विहार (12443) – 24 जून से

राजेंद्र नगर-अजमेर (12395) – 30 जून से

बनारस-ओखा (22970) – 26 जून से

बलिया-नई दिल्ली (12581/22581) – 24 जून से

गुवाहाटी-नई दिल्ली (22449) – 26 जून से

कोलकाता-उदयपुर, अगरतला-फिरोजपुर, सियालदह-अजमेर, पुरी-नई दिल्ली (24 जून से)

बलिया-आनंद विहार (22427), अमृतसर-सियालदह (12380) – 27 जून से

आनंद विहार-सियालदह (12330) – 30 जून से

नई दिल्ली-पुरी (12802), नई दिल्ली-बलिया (12582/22582) – 24 जून से

फिरोजपुर-अगरतला (14620) – 28 जून से

आनंद विहार-बलिया (22428) – 26 जून से

अजमेर-राजेंद्र नगर (12396), ओखा-बनारस (22969) – 25 जून से

उदयपुर सिटी-कोलकाता (12316) – 28 जून से

अजमेर-सियालदह (12988) – 25 जुलाई से

पनकी और अनवरगंज भी होंगे विकसित:

रेलवे ने बताया कि जल्द ही पनकी धाम और अनवरगंज स्टेशन भी आधुनिक रूप में सामने आएंगे। यहां भी 50 से ज्यादा ट्रेनों को शिफ्ट किया जाएगा। इससे शहर के विभिन्न हिस्सों से रेलवे कनेक्टिविटी और ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह के अनुसार, इस फैसले से यात्री सुविधाओं में बड़ा सुधार आएगा और यात्रा और भी सहज बनेगी।