ब्रिस्टल में इतिहास रचते हुए भारत ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे टी20 में हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
- by Priyanka Tiwari
- 2025-07-02 13:57:00

India News Live,Digital Desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
ब्रिस्टल में खेले गए इस दूसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए। ओपनिंग जोड़ी जल्दी आउट हो गई, लेकिन उसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने टीम को मज़बूती दी। दोनों ने शानदार 63-63 रनों की पारियां खेलीं। अंत में ऋचा घोष ने तेजी से 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को मज़बूत किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज केवल 1-1 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान नैट सिवर ब्रंट भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। टैमी ब्यूमोंट ने जरूर संघर्ष किया और 54 रन बनाए, लेकिन वह भी रन आउट हो गईं। अंत में इंग्लैंड की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 157 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने मुकाबला 24 रन से जीत लिया।
ब्रिस्टल में भारत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं थी, बल्कि ब्रिस्टल के मैदान पर भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में पहली जीत भी रही। इस मैदान पर इंग्लैंड अब तक अपराजेय थी, लेकिन भारत ने उनके विजयी सिलसिले को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया।
अब तक इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में सभी टी20 मुकाबले जीते थे – चाहे वो ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान या न्यूजीलैंड के खिलाफ हो। 2022 में भी उन्होंने भारत को 7 विकेट से हराया था। लेकिन 2025 में हालात बदल गए – भारत ने इंग्लैंड को उसी मैदान पर 24 रन से मात दी।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने यह भी दर्शा दिया कि टीम अब सिर्फ टैलेंट पर नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और रणनीति पर भी खेल रही है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में यह टीम नए कीर्तिमान गढ़ रही है।