कमल हासन के बयान पर गरमाया विवाद, कर्नाटक में ठग लाइफ की रिलीज़ रोकी गई, राणा दग्गुबाती ने तोड़ी चुप्पी

Post

India News Live,Digital Desk : कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ इस हफ्ते रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही वो एक विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कमल हासन ने कहा था कि "कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है।" इस बयान के बाद कर्नाटक में हंगामा मच गया है।

कमल हासन के इस बयान पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने यहां तक कह दिया कि अगर हासन ने माफी नहीं मांगी तो उनकी फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

लेकिन कमल हासन माफी मांगने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट में कहा कि उन्होंने जो कहा, उसमें कुछ भी माफी मांगने लायक नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जब तक विवाद शांत नहीं होता, तब तक ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया जाएगा।

इस पूरे मामले पर अब अभिनेता राणा दग्गुबाती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया अब ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां लोग बहुत जल्दी अपनी राय बना लेते हैं। उन्होंने कहा, "आजकल हर चीज पर लोग तुरंत भावुक हो जाते हैं और उसे राजनीतिक रंग दे देते हैं।"

जब राणा से पूछा गया कि एक अभिनेता ऐसे विवादों से कैसे निपट सकता है, तो उन्होंने कहा, "लोगों को यह समझने की जरूरत है कि अभिनेता समाज की सोच का प्रतिनिधित्व नहीं करते। समाज में सही दिशा दिखाने का काम विद्वानों, राजनेताओं और बुद्धिजीवियों का होता है।"

उन्होंने आगे कहा, “आप किसी कवि या लेखक को फिल्मी सितारों के साथ मंच पर नहीं लाते, न ही भाषाओं के आधार पर ऐसा होता है। अगर किसी मराठी कवि ने शानदार कविता लिखी है, तो हमें उसे उसी स्तर पर सम्मान देना चाहिए। देश तभी आगे बढ़ेगा जब हम सही दिशा में ध्यान केंद्रित करेंगे।”