China-US trade talks : मलेशिया में शुरू, ट्रंप-शी मुलाकात से पहले बड़ी तैयारी
India News Live,Digital Desk : चीन और अमेरिका के बीच नई व्यापार वार्ता शनिवार को मलेशिया में शुरू हो गई। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने इसकी पुष्टि की है। यह बातचीत खास इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले हफ्ते साउथ कोरिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात होने वाली है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने पहले ही कहा था कि उपप्रधानमंत्री ही लिफेंग मलेशिया में अमेरिकी प्रतिनिधियों से सोमवार तक बातचीत करेंगे। शनिवार को AFP के पत्रकारों ने ही लिफेंग और उनके दल को मलेशिया की सबसे ऊंची इमारत ‘मर्देका 118’ में प्रवेश करते देखा।
बैठक का माहौल और सुरक्षा
चीनी और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग प्रवेश द्वार से इमारत में पहुंचे। दोनों दल बिना किसी मीडिया संपर्क के सीधे लॉबी से ऊपर गए। इमारत के कर्मचारियों के अनुसार, बैठक 92वें फ्लोर पर आयोजित की गई थी।
टैरिफ युद्ध से निपटने की कोशिश
दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अब टैरिफ युद्ध को और बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अगले गुरुवार को शी चिनफिंग से साउथ कोरिया में मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने कहा है कि वे “अच्छा समझौता” करना चाहते हैं। हालांकि, इससे पहले उन्होंने इस बैठक को रद्द करने की धमकी भी दी थी। यह मुलाकात एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन के दौरान होगी, जो 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
चीन के हालिया कदम और ट्रंप की प्रतिक्रिया
शनिवार को अमेरिकी ट्रेजरी के प्रवक्ता ने कहा कि कुआलालंपुर में वार्ता शुरू हो चुकी है। वहीं, चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ ने भी बातचीत की पुष्टि की। हाल ही में चीन ने दुर्लभ खनिज (Rare Earths) उद्योग पर नए नियंत्रण लागू किए हैं, जिसके जवाब में ट्रंप ने चीन से आयात पर 100% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी।
इसके अलावा, दोनों देशों ने एक-दूसरे के जहाजों पर आगमन शुल्क लगाना भी शुरू कर दिया है। यह कदम अमेरिकी 'सेक्शन 301' जांच के बाद आया, जिसमें कहा गया कि बीजिंग का इस उद्योग पर नियंत्रण अनुचित है।