बीच सीरीज में कोच का लंदन रवाना होना बना चर्चा का विषय, बोर्ड ने दी सफाई

Post

India News Live,Digital Desk : जब कोई अंतरराष्ट्रीय टीम सीरीज खेल रही होती है, तो उसके हेड कोच की भूमिका केवल मैदान तक सीमित नहीं होती। वह खिलाड़ियों की रणनीति बनाने से लेकर मानसिक रूप से उन्हें तैयार करने तक, हर स्तर पर योगदान देता है। ऐसे में अगर कोच बीच सीरीज में टीम को छोड़ दे, तो सवाल उठना लाजिमी है।

इसी तरह का मामला इन दिनों बांग्लादेश क्रिकेट टीम में देखने को मिला है। टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है और तीन मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज खेल रही है। पहले दो टेस्ट मैचों में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा, वहीं वनडे सीरीज में भी बांग्लादेश को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में सीरीज के बीच कोच फिल सिमंस का टीम छोड़कर लंदन जाना लोगों को हैरान कर रहा है।

क्या है वजह?

जब कोच फिल सिमंस के लंदन रवाना होने की खबर सामने आई, तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें समन किया है। हालांकि, टीम मैनेजर नफीस इकबाल ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि, “सिमंस निजी कारणों से दो दिनों के लिए लंदन गए हैं। उन्हें फरवरी में एक जरूरी मेडिकल चेकअप कराना था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के चलते यह संभव नहीं हो पाया। अब उन्होंने कोशिश की थी कि फिर से अपॉइंटमेंट आगे बढ़े, मगर इस बार डॉक्टर ने उन्हें मना कर दिया। इसलिए यह दौरा अनिवार्य हो गया।”

मैनेजर के मुताबिक, “यह सब पहले से बोर्ड की जानकारी में था और इसकी योजना पहले ही बना ली गई थी। सिमंस 7 जुलाई तक टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे।”

जीत की चुनौती

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे में भी बांग्लादेश को श्रीलंका से कड़ी चुनौती मिल रही है। पहला वनडे हारने के बाद टीम अब सीरीज में वापसी करने के इरादे से आगे बढ़ेगी। शनिवार को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें बांग्लादेश की कोशिश होगी कि जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए और फिर आखिरी मैच में निर्णायक बढ़त ली जा सके। हालांकि, श्रीलंका की मजबूत टीम को देखते हुए यह राह आसान नहीं लग रही।