भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में 3.31 करोड़ का घोटाला: पूर्व कुलपति समेत 17 लोग सीआईडी जांच में दोषी

Post

India News Live,Digital Desk : लखनऊ के भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय में करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। आर्थिक अपराध संगठन (सीआईडी) की जांच में यह खुलासा हुआ कि विश्वविद्यालय में 3.31 करोड़ रुपये का गबन हुआ। इस घोटाले में तत्कालीन कुलपति प्रो. श्रुति संडोलीकर, आहरण-वितरण अधिकारी सहित छह कर्मचारी और 11 निजी फर्मों के संचालक सीधे तौर पर शामिल पाए गए हैं।

सीआईडी ने सभी आरोपितों के खिलाफ लखनऊ की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इससे पहले राज्यपाल के निर्देश पर गठित एक विशेष जांच कमेटी ने भी वित्तीय गड़बड़ियों की पुष्टि की थी, जिसके आधार पर 5 मार्च 2021 को लखनऊ के कैसरबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में यह मामला आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया और फिर जांच सीआईडी को स्थानांतरित कर दी गई।

जांच में सामने आया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए बिना टेंडर के निर्माण व अन्य कार्यों के लिए फर्मों को ठेके दे दिए। कार्यों के भुगतान में भी कई अनियमितताएं पाई गईं। सीआईडी ने सबूतों के साथ-साथ सभी आरोपितों के बयान भी दर्ज किए।

जिन 11 फर्मों के मालिक दोषी पाए गए हैं, उनमें अंजली ट्रेडर्स, पुण्य इंटरप्राइजेज, ऊषा एसोसिएट्स, इंडियन फायर सर्विस इंटरप्राइजेज, साई कृपा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, एक्यूरेट इंजीनियरिंग, एपेक्स कूलिंग सर्विस, शर्मा रेफ्रिजरेशन, विशाल बिल्डर्स, एचए ट्रेडर्स वर्मा और बीआर इंटरप्राइजेज शामिल हैं। इनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है।