मराठी भाषा के नाम पर हिंसा नहीं सहन की जाएगी: सीएम फडणवीस का सख्त संदेश

Post

India News Live,Digital Desk : महाराष्ट्र में हाल ही में मराठी भाषा को लेकर बढ़ती कट्टरता पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि मराठी का सम्मान जरूरी है, लेकिन उसके नाम पर किसी तरह की गुंडागर्दी या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह बयान उस समय आया जब मीरा रोड इलाके में एक दुकान के मालिक पर हमला करने का मामला सामने आया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक मिठाई की दुकान चलाने वाले 48 वर्षीय दुकानदार से मराठी में बात करने को लेकर जबरदस्ती की। जब दुकानदार ने यह पूछा कि क्या मराठी बोलना अनिवार्य है, तो मनसे कार्यकर्ता भड़क उठे और उसके साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कार्यकर्ता दुकानदार को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मराठी भाषा हमारी शान है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरों को डराने या धमकाने के लिए नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं को कतई नजरअंदाज नहीं करेगी।

मनसे के लिए मराठी गौरव एक मुख्य चुनावी मुद्दा रहा है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मीरा रोड की 'जोधपुर स्वीट्स' के मालिक से मारपीट करने वाले सात कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर दुकानदार पर मराठी बोलने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर उसे धमकाया कि उसे यहां व्यापार नहीं करने दिया जाएगा।

हालांकि मनसे ने अपने इस व्यवहार को भाषा के सम्मान से जोड़ा, लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट संकेत दे दिया गया है कि मराठी के नाम पर किसी को डराना या मारपीट करना अब महंगा पड़ेगा।