देशविदेश

TV9 के WITT समिट में PM मोदी, अबू धाबी में बैठकर सुन रहे थे Lulu ग्रुप के मालिक

TV9 के WITT समिट में PM मोदी, अबू धाबी में बैठकर सुन रहे थे Lulu ग्रुप के मालिक

WITT समिट में पीएम मोदी के संबोधन को अबू धाबी में युसूफ अली ने सुना

टीवी9 नेटवर्क के ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के तीसरे संस्करण का आगाज 28 मार्च को पीएम मोदी के संबोधन से शुरू हुआ. पीएम मोदी ने होटल वाली परंपरा को तोड़ने के लिए टीवी9 को बधाई भी दी. इस समिट का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही दूसरी मीडिया कंपनियां भी इसे फॉलो करते हुए दिखाई देंगी. पीएम मोदी ने कहा कि आपके नेटवर्क के ग्लोबल दर्शक भी तैयार हो रहे हैं. उन्होने कहा कि अनेक देशों से भारत के लोग इस समिट को देखने के लिए जुड़े हुए हैं.

Witt Lulu Chairman

पीएम के संबोधन को सुनते हुए

इस खास मौके को देखने और पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए Lulu ग्रुप की ओर से अबू धाबी में व्यवस्था की गई. Lulu ग्रुप के मालिक यूसुफ अली और उनकी टीम ने पीएम मोदी की बताई गई बातों को बड़े ही ध्यान से सुना.

Witt

यूसुफ अली

भारत में युसुफ अली का भारत में इन्वेस्टमेंट

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल भारत के खाद्य प्रसंस्करण और खुदरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश किया है. अबू धाबी में बहुराष्ट्रीय समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली 2019 में 5,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार हुए थे.

पीएम मोदी के साथ हुई उनकी मुलाकात में वो भारत के अलग-अलग शहरों में लुलु मॉल खोलने की बात कही थी. 2022 में लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन किया गया था. लुलु मॉल केरल के कोच्चि, तिलुवंतपुरम, त्रिशूर, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में भी है. इसके अलावा भारत के कई और शहरों में खोलने की तैयारी है.

Witt Lulu Mall

WITT समिट के समय मौजूद लुलु ग्रुप चेयरमैन और उनकी टीम

कौन हैं युसूफ अली?

यूसुफ अली मुसलिअम वेट्टिल अब्दुल कादर युसूफ भारतीय व्यापारी और अरबपति हैं. वह लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन हैं, जो दुनिया भर में लुलु हाइपरमार्केट सीरीज और लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल है. इनका बिजनेस दुनिया के 22 देशों में फैला है.

इनकी कंपनी में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी काम करते हैं. फोर्ब्स मिडिल ईस्ट के मुताबिक, यूसुफ अली को अरब वर्ल्ड 2018 में टॉप 100 भारतीय बिजनेस मालिकों में नंबर 1 रैंक मिली थी. अक्टूबर 2023 में प्रकाशित फोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, वो 6.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ 27वें सबसे अमीर भारतीय थे.

Related Articles

Back to top button