Impact of inflation : पाकिस्तान में फिर बढ़े ट्रेन, पेट्रोल और गैस के दाम, आम जनता बेहाल

India News Live,Digital Desk : पाकिस्तान में महंगाई की मार से जूझ रही जनता को एक और झटका लगा है। सरकार ने एक बार फिर रेलवे के किरायों में इजाफा कर दिया है। 15 दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब ट्रेन किराए बढ़ाए गए हैं। इस बार एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेल ट्रेनों के किराए में 2% की बढ़ोतरी की गई है, जो 4 जुलाई से लागू होगी।
यह फैसला पेट्रोलियम उत्पादों, खासकर डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते लिया गया है। ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बढ़ा हुआ किराया अग्रिम बुकिंग पर भी लागू होगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, डीजल महंगा होने की वजह से रेलवे को हर महीने करीब 10.9 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का घाटा हो रहा है। इसी को देखते हुए रेलवे विभाग ने अपने आईटी निदेशक और अन्य संबंधित अधिकारियों को नए किराए लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
पेट्रोल और डीजल भी हुए महंगे
18 जून को पहले ही यात्री ट्रेनों के किराए में 3% और मालगाड़ियों के किराए में 4% की वृद्धि की जा चुकी है। अब सरकार ने 15 जुलाई तक के लिए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में फिर इजाफा किया है। पेट्रोल की कीमत में 8.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 10.39 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के अनुसार, अब पेट्रोल की कीमत 266.89 रुपये और हाई-स्पीड डीजल की कीमत 272.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
घरेलू गैस पर भी बोझ बढ़ा
महंगाई का असर सिर्फ पेट्रोल-डीजल और रेलवे तक सीमित नहीं रहा। अब घरेलू गैस उपभोक्ताओं को भी ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले जो उपभोक्ता 400 रुपये मासिक दे रहे थे, उन्हें अब 600 रुपये देने होंगे। वहीं जिनके पास कोई सुरक्षा योजना नहीं है, उनका शुल्क 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है।
अगर कोई परिवार 1.5 क्यूबिक मीटर से ज्यादा गैस की खपत करता है, तो उसे अब 2400 रुपये मासिक देना होगा, जो पहले 2000 रुपये था।
सरकार की यह घोषणा एक औपचारिक अधिसूचना के जरिए की गई है और इसका मकसद लागत की भरपाई और नियामकीय दिशा-निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करना बताया गया है। लेकिन जनता पर लगातार पड़ रही महंगाई की मार से लोग बेहद परेशान हैं।