व्यापार

Toyota Electric car: 11 तारीख को लॉन्च होगी टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी इतने किलोमीटर

Toyota Electric car: 11 तारीख को लॉन्च होगी टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी इतने किलोमीटर 

HR Breaking News – (Toyota New EV) । भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक कारों का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। अब भारतीय बाजार में टोयोटो की नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Toyota upcoming ev) होने वाली है। इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस कार के डिजाइन और लुक पर से पर्दा उठ चुका है। बताया जा रहा है कि ये नई कार भारतीय बाजारों में आकर तहलका मचा देगी। ये नई एसयूवी एक बार के फूल चार्ज पर अच्छी-खासी रेंज ऑफर करती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि ये नई कार कब लॉन्च होगी और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे।

कौन सी है टोयोटो की ये नई कार-

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि टोयोटा (Toyota New Electric car) की ये नई कार भारतीय बाजारों में 11 मार्च को लॉन्च होगी, लेकिन कंपनी की ओर से इस कार की झलक टीजन पर दिखा दी गई है। सुत्रों के मुताबिक, नई Toyota EV 2022 bZ कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल होने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये नया मॉडल स्मूथ क्रॉसओवर bZ4X SUV के नीचे और पिछले साल जो अर्बन क्रूजर EV सामने आई थी। उसके ऊपर की पोजीशन में आएगा।

कैसा होगा इस कूप का डिजाइन-

टीजर में दिखी झलक के अनुसार इस नए मॉडल (Toyota upcoming ev) के फ्रंट और रियर लाइट क्लस्टर मिलती है। यह नई कूप लंबे बोनट के साथ एक स्मूथ 4-दरवाजे वाले कूपे की शेप लेता है और इस नई ईवी कार (Toyota New SuV Features)  का  C-पिलर पीछे की तरफ बूट लिप तक फैला हुआ है। इतना ही नहीं इस गाड़ी में बूट लिड पर पीछे की तरफ लिप मिलता है और एक छोटा स्पॉइलर लगा हुआ है। इस नई टोयोटो कार में टेल लैंप में एकीकृत लाइट बार एलिमेंट है, जबकि हेडलैंप का DRL सिग्नेचर bZ कॉन्सेप्ट के समान है।

जानिए इस कार के स्पेस और फीचर्स-

इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और स्पेस की बात करें तो इस नई इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर (interior of new electric car) के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया गया है। संभावना है कि ये नई कार का केबिन में bZ EVs के समान हो सकता है। इसके साथ ही इसमे बड़ी टच स्क्रीन मिलने की संभावना है, जो इसके सेंटर में होगी। यह कार AWD के साथ -साथ ड्यूल-मोटर (2022 bZ Dual-Motor ) साथ भी आएगी। उम्मीद है कि ये नई EV में bZ4X द्वारा यूज किए जाने वाला E-TNGA प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है। 

मिलेंगे दो बैटरी पैक- 

बताया जा रहा है कि ये नई एसयूवी  ड्यूल चार्जिंग पोर्ट से लैस हो सकती है। हालांकि अभी इसकी एक झलक देखने को मिली है, लेकिन जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि टाटा की ये नई EV दो बैटरी पैक (EV 2 battery pack) के साथ आ सकती है, जिसमें 49kWh और 61kWh बैटरी पैक पेश हो सकते हैं। अगर एक बार इस एसयूचर को फुल चार्ज कर लिया जाए तो एक बार के फूल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की रेंज (Toyota New EV Range) ऑफर करती है। इसके साथ ही इस कार को 181bhp और 300 NM का टॉर्क मिलेगा। देखना होगा अभी इसकी कीमत को रिविल नहीं किया गया है। उम्मीद है कि लॉन्चिंग (Toyota New EV launch) के साथ ही इस कार की कीमत और अन्य चीजों की जानकारी भी मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button