Tourist plane crash in Kenya : खूबसूरत सफर में दर्दनाक अंत, 12 लोगों की मौत की आशंका

Post

India News Live,Digital Desk : केन्या के तटीय इलाके क्वाले (Kwale) में मंगलवार तड़के एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार, यह विमान मासाई मारा राष्ट्रीय अभ्यारण्य की ओर जा रहा था, जो देश का एक मशहूर पर्यटन स्थल है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा डायनी एयरस्ट्रिप से करीब 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में हुआ। क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने बताया कि राहत और बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि विमान में 12 लोग सवार थे। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक मौसम और तकनीकी खराबी को भी नजर में रखा जा रहा है।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विमान पर्यटकों को मासाई मारा रिजर्व लेकर जा रहा था, जहां सफारी और वन्यजीवों के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। हादसे के बाद इलाके में आपातकालीन टीमें भेजी गई हैं।