हरप्रीत बराड़ की एंट्री से टीम इंडिया को राहत की आस
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-29 03:09:00

India News Live,Digital Desk : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है, जो 2 जुलाई से शुरू होना है। पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया के पास वापसी का यही एक मौका है जिससे सीरीज में बराबरी की जा सके। ऐसे में एक नया नाम टीम के साथ जुड़ा है – हरप्रीत बराड़।
Brar paaji's left arm magic in #TeamIndia's camp! ????????#ENGvIND #PunjabKingspic.twitter.com/72VM9qEQXe
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 28, 2025
नेट गेंदबाज के रूप में टीम से जुड़े हरप्रीत बराड़
आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में औपचारिक रूप से शामिल नहीं किया गया है, लेकिन वह नेट गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ अभ्यास करते नजर आए। वह साधारण किट में गेंदबाजी कर रहे थे, जिससे साफ है कि फिलहाल वह सिर्फ तैयारी में सहयोग देने आए हैं।
बराड़ के खेलने की शैली रवींद्र जडेजा से मिलती-जुलती है, लेकिन उनके आने से जडेजा की जगह को कोई खतरा नहीं है। यह कदम सिर्फ टीम की गेंदबाजी तैयारियों को मजबूत करने के लिहाज से उठाया गया है।
गेंदबाजी में सुधार की दरकार
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की गेंदबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 371 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें भारतीय गेंदबाज पूरी तरह नाकाम रहे। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे, लेकिन दूसरी पारी में वह असरहीन नजर आए। वहीं, अन्य गेंदबाजों और खासकर स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा से भी अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं हो सका।
अब जब दूसरा टेस्ट नजदीक है, तो टीम प्रबंधन की कोशिश है कि गेंदबाजी विभाग को मज़बूती दी जाए। इसी उद्देश्य से हरप्रीत बराड़ जैसे युवा स्पिनर को अभ्यास के लिए बुलाया गया है, ताकि मुख्य गेंदबाजों को बेहतर तैयारी मिल सके।