
Sonalika New Tractor: सोनालिका ब्रांड से ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड ने 5 नए ट्रैक्टर को लॉन्च किया है.
कंपनी ने अगले तीन सालों में अपने निर्यात को डबल करने का फैसला किया है.
कंपनी ने जिन पांच ट्रैक्टर को लॉन्च किया है उसकी डिजाइन कॉम्पैक्ट है और एडवांस इमिशन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.
अलग-अलग ट्रैक्टर का इस्तेमाल भी अलग-अलग तरह की खेती को ध्यान में रखकर किया गया है.
आपको बता दें कि ट्रैक्टर निर्यात में सोनालिका सबसे बड़ी प्लेयर है.
N-Series का ट्रैक्टर स्पेशली अंगूर के बाग और बगीचे की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन और डेवलप किया गया है.
C-Series का ट्रैक्टर में वी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो ड्यूरेबिलिटी और एफर्टलेस परफॉर्मेंस पर फोकस करता है.
S-Series के ट्रैक्टर का पावर 16HP-125HP तक है. इसका इस्तेमाल कठिन फार्मिंग वर्क के लिए किया जाएगा.
SV-Series को एनवायरनमेंट फ्रेंडली डेवलप किया गया है जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है.
इसका इमिशन जीरो है. H-Series को ऑपरेशनल कंफर्ट और स्मूद फंक्शन के लिहाज से डेवलप किया गया है.
इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड ने गुरुग्राम में ग्लोबल पार्टनर समिट का आयोजन किया था. उसी में इन पांच ट्रैक्टर को अनवील किया गया है.
इस समिट में ग्लोबल 200 से अधिक चैनल पार्टनर शामिल हुए. कंपनी ने कहा कि H, S, SV सिरीज को ग्लोबली लॉन्च किया गया है.
वहीं, C सिरीज को यूरोप में लॉन्च किया गया है. N-सिरीज को यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका और साउथ अमेरिका रीजन के लिए लॉन्च किया गया है.