कपिल शर्मा के शो में छह साल बाद सिद्धू की वापसी, अर्चना-सिद्धू की फीस चर्चा में

India News Live,Digital Desk : कॉमेडी की दुनिया के किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपने चर्चित शो के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। अब तक के तीन सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और अब चौथे सीजन को लेकर भी उत्साह चरम पर है।
इस बार की सबसे बड़ी खासियत है नवजोत सिंह सिद्धू की धमाकेदार वापसी। करीब छह साल के लंबे अंतराल के बाद सिद्धू एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि वह अर्चना पूरन सिंह के साथ एक ही मंच पर दिखाई देंगे, जो शो में बतौर जज पहले से मौजूद हैं।
सलमान खान से होगी शुरुआत
शो का पहला एपिसोड और भी खास होगा, क्योंकि इसमें मेहमान बनकर आएंगे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान। सोशल मीडिया पर एपिसोड का एक वीडियो पहले ही लीक हो चुका है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।
सिद्धू की शायरी बनाम अर्चना की हंसी
जहां अर्चना पूरन सिंह अपनी दिलकश हंसी और मजेदार कमेंट्स से शो में जान डालती हैं, वहीं सिद्धू अपनी शायरी और ठहाकों से अलग ही रंग जमाते हैं। दोनों के बीच का तालमेल दर्शकों को खूब भाने वाला है।
फीस को लेकर उठा सवाल
अब जब दोनों की मौजूदगी साथ होगी, तो सोशल मीडिया पर एक सवाल खूब पूछा जा रहा है—इनमें से कौन ज्यादा फीस लेता है?
जानकारी के मुताबिक, अर्चना पूरन सिंह एक एपिसोड के लिए करीब 10 से 12 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू की फीस कहीं ज्यादा बताई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हर एपिसोड के लिए 30 से 40 लाख रुपये तक की भारी रकम ले रहे हैं। भले ही वे कुछ सालों से शो में नहीं थे, लेकिन उनका अंदाज आज भी उतना ही लोकप्रिय है।
फैंस को पुराने दिनों की झलक की उम्मीद
सिद्धू की वापसी से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो में एक बार फिर उनके चुटीले कमेंट्स और कपिल के साथ मजेदार नोकझोंक देखने को मिलेगी। दर्शकों को उम्मीद है कि शो में पुराने दिनों जैसा धमाल फिर से लौट आएगा।