अयोध्या में एनएसजी का नया हब, श्रीराम मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा को मिलेगा और बल
- by Priyanka Tiwari
- 2025-07-03 17:25:00

India News Live,Digital Desk : अयोध्या में अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का एक विशेष हब स्थापित किया जाएगा, जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद से श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या और वीआईपी आगमन को देखते हुए सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने की दिशा में यह एक अहम कदम है।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने आवास और शहरी नियोजन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके तहत अयोध्या के छावनी क्षेत्र की आठ एकड़ भूमि गृह विभाग को 99 साल की लीज पर दी जाएगी। यह भूमि गौरा बारिक क्षेत्र में स्थित है, जिसे विशेष रूप से एनएसजी के इंटीग्रेटेड हब के लिए आवंटित किया गया है।
सरकार ने साफ किया है कि यह निर्णय विशेष परिस्थिति में लिया गया है और भविष्य में इसे किसी अन्य मामले में उदाहरण के तौर पर नहीं माना जाएगा। अयोध्या, देश का एक संवेदनशील धार्मिक स्थल होने के नाते, आतंकी संगठनों के निशाने पर रहा है। ऐसे में इस तरह की उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बेहद आवश्यक मानी जा रही है।
एनएसजी के अधिकारी पहले ही अयोध्या का दौरा कर चुके हैं और हब की स्थापना से संबंधित आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है। यहां जवानों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इसके साथ ही यहां कई अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आवागमन भी बढ़ा है, जिससे सुरक्षा की जिम्मेदारी और गंभीर हो गई है। यही कारण है कि जांच एजेंसियां और सुरक्षा बल यहां लगातार सतर्कता बनाए हुए हैं।