
HR Breaking News (Sapna Choudhary New Dance) सपना चौधरी ने काफी दिनों बार स्टेज पर वापसी की है और आते ही तहलका मचा दिया है। सपना चौधरी के डांस को देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। सपना चौधरी के चाहने वालों के लिए यह मोमेंट देखते ही बन रहा है। सपना चौधरी के लटकों झटकों ने फैंस को मदहोश कर दिया है।
सोशल मीडिया पर छाया सपना का वीडियो
सपना चौधरी का एक वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। सपना चौधरी के इस वीडियो को किसी फैन ने शेयर किया है। स्टेज पर सपना चौधरी गजब की परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं। सपना चौधरी की अदा और खूबसूरती देखकर लोग क्रेजी हो रहे हैं। उनका यह अंदाज फैंस को दीवाना कर रहा है।
डांस की वजह से फैंस में छा जाती हैं सपना
मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस अन्य डांसर्स से काफी यूनिक है। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर कहर बरपाती नजर आती हैं। लूट लिया हरियाणा सपना चौधरी ने झनाटेदार डांस कर फैंस का दिल लूट लिया है। इस डांस से वह फैंस में फिर से छा गई हैं।
बेजोड़ डांस से किया लोगों को लट्टू
सपना चौधरी के वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि सपना चौधरी ने (Sapna Choudhary New Dance) स्टेज पर बेजोड़ परफॉर्मेंस से फैंस को लट्टू बना दिया है। सपना चौधरी ने हैव्वी फिगर मटकाते हुए बालों में परांदा के साथ लंबी चोटी गुमाई है।
टाइट फिटिंग के सूट सलवार में सपना चौधरी ने अपनी दिलकश अदआएं दिखाई हैं। सपना चौधरी के डांस मे देसी लटके झटके देखकर फैंस ने उनको खूब प्यार दिया है। कमेंट्स में फैंस लिख रहे हैं कि आप जैसा कोई और नहीं है। एक यूजर ने लिखा है कि अमेजिंग लुक मैडम।