मनोरंजन

Sapna Choudhary New Dance : लक कसूता पर सपना चौधरी ने खुले बालों में मटकाई कमर, बूढ़ों में भी आ गया जोश

Sapna Choudhary New Dance : लक कसूता पर सपना चौधरी ने खुले बालों में मटकाई कमर

HR Breaking News (Sapna Choudhary New Dance) सपना चौधरी अभी दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद सपना चौधरी ने फिर से अपने डांस का जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। सपना चौधरी ने डांस के दौरान ऐसी अदाएं दिखाई हैं पहली बार देखने वाला भी सपना चौधरी के डांस का दीवाना हो जाएगा। 

मनमोहक अंदाज में लगाएं स्लोली स्लोली ठुमके

देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने डांस से दुनिया को दीवाना बना दिया है। मनमोहक डांस के अंदाज से सपना चौधरी ने लोगों के मन को मोह लिया है। सपना चौधरी ने स्लोली स्लोली ठुमके लगाकर लोगों को अपने रंग में रंग दिया है। फैंस भी संग में थिरकने लगे हैं।

बूढ़ों में भी आया जवानी का जोश

सपना चौधरी के डांस को देखकर बूढ़े हो या जवां हर कोई नाचने पर मजबूर हो रहा है। सपना चौधरी ने अपने डांस से बूढ़ों में भी जवानी सा जोश ला दिया है। सपना चौधरी का यह डांस (Sapna Choudhary New Dance) वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

लक कसूता गाने पर खुले बालों में मटकाई कमर

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) ने इस लक कसूता गाने पर धमाल मचा दिया है। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। सपना चौधरी के इस डांस को देखकर बूढ़ों में भी जोश भर गया है। सपना चौधरी ने चेहरे पर हंसी के साथ अपने शरीर के अंग अंग को हिला दिया है।  सपना चौधरी के इस डांस को देखकर फैंस सपना चौधरी के दीवाने हो रहे हैं।