
HR Breaking News (Sapna Choudhary New Dance) सपना चौधरी का लोग डांसिंग क्वीन के नाम से जानते हैं। वही सपना चौधरी ने अपने पीठ पर देसी क्वीन के नाम का टैटू भी करवा रखा है। सपना चौधरी वाकय में डांस की दुनिया की क्वीन हैं। सपना चौधरी के डांसिंग मूव्स काफी यूनिक होते हैं जो हर उम्र के व्यक्ति को पसंद आते हैं।
अदाओं से बनाती हैं लोगों को दीवाना
सपना चौधरी अपने डांस में अपनी अदाओं का तड़का लगाती हैं। वह अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं। सपना चौधरी जिस भी गाने पर डांस करती हैं, उस गाने के हिसाब के एक्सप्रेशंस भी देती हैं। इससे पब्लिक उनके साथ डायरेक्ट कनेक्ट हो जाती है।
स्टेज से करती हैं ऐसे इशारे
सपना चौधरी जब स्टेज पर चढ़ती है तो पब्लिक की तरफ ऐसे इशारे करती हैं कि पब्लिक को लगता है कि उनकी तरफ ही वह इशारे कर के अपने डांस स्टेप्स कर रही हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) की कला का ही कमाल है कि हर किसी को लगता है कि सपना चौधरी उनके साथ इंटरेक्ट कर रही हैं। सपना चौधरी स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ डांस करती हैं।
लोगों की नहीं हटती सपना चौधरी से निगाह
सपना चौधरी से लोगों की निगाह नहीं हट पाती है। सपना चौधरी अपने डांस मूव से लोगों पर कहर बरना देती है। सपना चौधरी अपने डांसिंग मोड़ से लोगों को दीवाना बनाने में आगे रहती हैं। लोग उनके डांस को खूब इंजॉय करते हैं और अपने गम भूल जाते हैं।
सपना चौधरी ने दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा
हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने अपनी चढ़ती जवानी का जलवा दिखाया है। सपना चौधरी ने स्टेज पर गाम कै दे रही लठ बैरन गाने पर गजब का डांस किया है। टाइट सूट में सपना चौधरी ने यूनीक स्टाइल से डांस किया है।