मनोरंजन

Sapna Choudhary Dance : चाल शराबी पर सपना चौधरी ने उछल उछल कर हिलाया दिया स्टेज

Sapna Choudhary Dance : चाल शराबी पर सपना चौधरी ने उछल उछल कर हिलाया दिया स्टेज

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी डांस की दुनिया में क्वीन के नाम से जानी जाती हैं वहीं सपना चौधरी ने अपनी कमर पर भी देसी क्वीन के नाम का टैटू करवाया है। सपना चौधरी स्टेज पर अपनी हैवी फिगर को स्लोली स्लोली मटकाकर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं।

वायरल हुआ सपना चौधरी का डांस वीडियो

सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने इस वीडियो में टाइट फिटिंग के सूट में स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस दी है। सपना चौधरी ने पूरी एनर्जी के साथ अपने डांस को फरमाया है, जिसे देखकर भीड़ भी नाचने लगी है। 

सपना चौधरी को देखने के लिए बेकाबू हुए दर्शन 

सपना चौधरी का डांस देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे हैं। उनके डांस को देखकर फैंस जमकर थिरके हैं। सपना चौधरी के आंखों के इशारे पर काफी दर्शन बेकाबू हो गए, लोग स्टेज पर चढ़ने को उतावली दिखाई दिए। 

चाल शराबी पर उछल-उछल बना दिया माहौल 

सपना चौधरी का एक डांस वीडियो खूब छा रहा है इसमें सपना चौधरी ने चाल शराबी गाने पर उछल-उछलकर ऐसा डांस किया है, जिसे देखकर फैंस कहने पर मजबूर हो गए हैं कि उनके आगे कोई नहीं है। सपना चौधरी ने अपनी एनर्जी से स्टेज को हिला दिया है। 

फैंस बोल इतनी एनर्जी आती कहां से हैं 

सपना चौधरी के डांस की एनर्जी को देखकर फैंस कह रहे हैं कि इनका डांस काफी यूनिक है। इनके डांस में बात बाकी डांसर से अलग है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को चाहने वाले कमेंट सेक्शन में सपना चौधरी से ही पूछ रहे हैं कि मैडम आपका डांस में इस एनर्जी के पीछे क्या राज है।