मनोरंजन

Sapna Choudhary ने स्टेज पर दिखाए ताबड़तोड़ डांस मूव्ज, बोली- क्या फायदा इस यारी का

Sapna Choudhary ने स्टेज पर दिखाए ताबड़तोड़ डांस मूव्ज, बोली- क्या फायदा इस यारी का

HR Breaking News – (Sapna Choudhary Dance) हरियाणवी इंडस्ट्री की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के डांस के चाहने वाले करोड़ों में हैं।  सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary haryanvi Dance ) की दुनिया दीवानी है। सपना चौधरी के डांस के चाहने वाले सिर्फ हरियाणा तक सिमित नहीं रह गए हैं।

अब सपना चौधरी की जगह जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सपना चौधरी के स्टेज पर आते ही उनके फैंस के दिल धड़कनें तेज हो जाती हैं। अब इस वायरल हो रहे डांस वीडियो (haryanvi dance Video) में भी  सपना स्टेज पर ताबड़तोड़ डांस मूव्ज से बवाल मचा रही है।

इस गाने पर किया फर्राटेदार डांस-

सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary hit Dance) को फैंस खूब पसंद करते हैं। सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पारा हाई कर रहा है, जिसमे सपना चौधरी स्टेज पर इस हरियाणवी गाने “क्या फायदा इस यारी का” (kya fayda iss yaari ka dance Video)  पर जोरदार ठुमके लगा रही है। फैंस को सपना चौधरी का ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो में एक्सप्रेशन देखने लायक है।

ब्लैक कलर के सूट में बवाल लग रही सपना-

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance video) का देसी अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है। सपना चौधरी के डांसिंग मूव्ज और एनर्जी को देखकर फैंस पागल हो रहे हैं। इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी ब्लैक कलर के सूट में जबरदस्त कर रही है। ब्लैक कलर का सूट पहन ठुमके लगाती हुई सपना चौधरी बेहद हसीन लग रही है। इस डांस वीडियो में सपना के डांस को देख सभी के दिल धड़क उठे हैं।