मनोरंजन

Sapna Choudhary ने डांस फ्लोर पर लटकों झटकों से बांधा समा, इंटरनेट का पारा हुआ हाई

Sapna Choudhary ने डांस फ्लोर पर लटकों झटकों से बांधा समा, इंटरनेट का पारा हुआ हाई 

HR Breaking News – (Haryanvi Gaana)। सपना चौधरी झन्नाटेदार डांस परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लेती है। आए दिन सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी के डांस वीडियो धमाल मचाते नजर आते  हैं। अब हाल ही में सपना चौधरी का एक ओर डांस वीडियो (Sapna Choudhary viral Dance) वायरल हो रहा है, जिसमे सपना चौधरी स्टेज पर मचल- मचलकर एकदम कातिलाना अंदाज में डांस कर रही है। इस गाने के डांस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर अपनी जुल्फों को लहराते हुए बवाल मचा रही है।

जुल्फों को लहराते हुए किया जोरदार डांस-

हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी (Sapna Choudhary stage Dance) का नाम ही महफिल में चार चांद लगा देता है। सपना जब भी स्टेज पर आती हैं तो फैंस में इनकी एक झलक देखने की बेकरारी साफ नजर आती है। सपना चौधरी के स्टेज पर आते ही माहौल बन जाता है। अब इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में भी सपना चौधरी हरियाणवी गाने “माची-माची हांडू” (machi machi handu dance video) पर अपनी जुल्फों को लहराते हुए एकदम जोरदार डांस कर रही है। 

अंदाओ को देख फैंस हुए मदहोश-

सपना चौधरी (Sapna Choudhary hit Dance) की कमर की थिरकन और नशीली आंखों के जादू को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए फैंस दूर-दूर से आते हैं। आज के समय में सपना चौधरी एक सेलिब्रिटी के रूप में जानी जाती है। सपना चौधरी के डांस के दीवाने लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में हैं। अब हाल ही में उनका ये शानदार डांस परफॉर्मेंस खूब वायरल हो रहा है।

लगातार बढ़ रही सपना के डांस की दीवानगी-