मनोरंजन

Sapna Choudhary ने कमर पर हाथ रख लगाए लटके-झटके, देख बूढ़े भी भरने लगे आहें

Sapna Choudhary ने कमर पर हाथ रख लगाए लटके-झटके, देख बूढ़े भी भरने लगे आहें

HR Breaking News – (Haryanvi Gaana)। सपना चौधरी के डांस के चाहने वाले  आज लाखों में नहीं करोड़ों में हैं। सपना चौधरी के डांस  वीडियो का  फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। सपना चौधरी स्टेज  पर अपने देसी अंदाज में लाजवाब ठुमके के लिए खूब जानी जाती है। अब इन दिनों सपना चौधरी का एक ऐसा ही पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया (Sapna Choudhary stage Dance) पर बवाल मचा रहा है, जिसमे सपना चौधरी देसी स्टाइल में लाजवाब ठुमके लगा रही हैं।

सपना चौधरी का डांसिंग अंदाज-

सपना चौधरी (Sapna Choudhary viral Dance) के मंच पर एक झलक को  देखने के लिए फैंस दूर-दूर से आते हैं। अब इन दिनो सपना चौधरी का एक डांस वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है, जिसमे सपना चौधरी इस हरियाणवी गाने”साजन माने ले जा रे” (Saajan mne le jaa re dance Video) पर डांस कर रही हैं। सपना ने इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में पिंक सलवार सूट में फैंस  पर कहर बरपा रही है।

 डांसिंग अंदाज को देख फैंस में भरा जोश-

 सपना की एक झलक ही फैंस में जोश भर देती है। अब इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में भी सपना चौधरी पिंक रंग के सलवार-कमीज में स्टेज पर झन्नाटेदार डांस कर रही है। हाल ही में वायरल (Sapna Choudhary viral Video) हो रहे इस पुराने डांस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर एनर्जी और डांसिंग स्टाइल से फैंस में जोश भर देती है। अब तक इस वायरल (Sapna Choudhary hit Dance) हो रहे डांस वीडियो को 1.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

गाने में दिखा सपना का जादू –