
HR Breaking News – (Haryanvi Song)। सपना चौधरी और गोरी नागोरी (Sapna V/S Gori Net Worth) दोनों ही हरियाणा की कतई फेमस डांसर है। फैंस इन दोनों के डांस को देखना खूब पसंद करते हैं। इन दोनो डांसर्स ने अपने डांस से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमे से सबसे अमीर और महंगी डांसर कौन है।आइए खबर में आपको बताते हैं हरियाणा की कौन है सबसे अमीर डान्सर कौन एक शो का कितना पैसा चार्ज करती है।
एक शो के लिए लाखों चार्ज करती है सपना-
वैसे तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary popularity) शुरू में एक स्टेज शो का बेहद कम पैसें चार्ज करती थी। शुरुआती समय में सपना चौधरी 5 से 7 हजार एक शो के लिए लेती थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे सपना चौधरी की डिमांड बढ़ने के साथ ही वह ज्यादा चार्ज करने लगी। सपना एक स्टेज शो के 30-50 हजार चार्ज करती थी। उसके बाद सपना चौधरी अब सपना एक शो के लिए लाखों में फीस (Sapna fees for a show) लेती है।
जानिए कितनी है सपना चौधरी की नेट वर्थ-
अगर बात करें सपना चौधरी की नेटवर्थ (sapna Choudhary Networth) की तो वह आज के समय में 20 से 50 करोड़ तक है। सपना चौधरी का दिल्ली में आलीशान घर है और उनके दो बेटें है और वह दिल्ली के घर में अपने दोनों बेटों के साथ रहती है। सपना चौधरी के पति वीर साहू (Veer Sahu) भी एक सिंगर है, जो काफी फेमस है।
गोरी नागोरी की पॉपुलैरिटी-
सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance video) के साथ ही हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी भी हरियाणा में छा गई। गोरी नागोरी राजस्थान की रहने वाली है लेकिन फिर भी वह हरियाणवी गानों पर ज्यादा डांस करती है तो उन्हें हरियाणावी डान्सर के तौर पर जाना जाता था। गोरी नागोरी डांस में सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती है।
जानिए कितनी है गोरी की नेटवर्थ-
सपना चौधरी के मुकाबले गोरी नागोरी का डांस (Gori Nagori dance) बोल्ड और काफी फुर्तिला होता था, इस वजह से गोरी नागोरी जल्दी फेमस हो गई है। गोरी नागोरी एक डांस शो के लिए 60 से 70 हजार चार्ज करती है। नेटवर्थ की बात करें तो आज के समय में गोरी की नेटवर्थ (Gori Nagori networth) अभी 50 लाख से 1 करोड़ है।