ईरान-इजरायल टकराव पर रूस ने दिखाई सख्ती, अमेरिका को दी सख्त चेतावनी
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-19 21:32:00

India News Live,Digital Desk : पिछले कुछ दिनों से इजरायल और ईरान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। दोनों देशों के बीच मिसाइलों और ड्रोन हमलों का सिलसिला थमा नहीं है। जहां इजरायल को अमेरिका का खुला समर्थन प्राप्त है, वहीं अब तक अकेला पड़ा ईरान अब रूस के समर्थन की ओर बढ़ रहा है।
हालिया घटनाक्रम में रूस ने अमेरिका को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर उसने इजरायल को प्रत्यक्ष रूप से सैन्य मदद दी, तो मिडिल ईस्ट का हालात बेहद खराब हो सकते हैं। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने दो टूक कहा कि अमेरिका को इस संघर्ष में दखल देने से बचना चाहिए, वरना इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल, ईरान के न्यूक्लियर ढांचे को निशाना बना रहा है, जिससे पूरी दुनिया पर खतरे की तलवार लटक रही है। ज़खारोवा ने सवाल उठाते हुए कहा, "पर्यावरण के लिए आवाज उठाने वाले लोग कहां हैं? क्या वे सोचते हैं कि रेडिएशन उनसे दूर रहेगा?"
रूस के डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर सर्गेई रयाबकोव ने भी अमेरिका को आगाह किया है कि वो हालात को और ना बिगाड़े।
दूसरी ओर, अमेरिका ने भी संकेत दिए हैं कि वह ईरान के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकता है। ट्रंप ने बयान देते हुए कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने काफी देर कर दी है। जब उनसे सैन्य कार्रवाई पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा – "हम हमला कर सकते हैं... और हो सकता है न भी करें।"
स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है और अब दुनिया की निगाहें इस संघर्ष के अगले कदम पर टिकी हैं।