राहुल गांधी ने अदालत में जताई सुरक्षा की चिंता, सावरकर परिवार से खतरे का दावा
- by Priyanka Tiwari
- 2025-08-14 16:50:00
India News Live,Digital Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुणे की अदालत को बताया कि उनके खिलाफ मानहानि मामले में उनके जीवन को खतरा है। अदालत में सुनवाई के दौरान उनके वकील ने चिंता जताई कि शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर के पारिवारिक संबंध और प्रभाव उनके लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं।
राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने कहा कि भाजपा नेता बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी कहकर निशाना बनाया और भाजपा नेता तरविंदर मारवाह ने धमकी दी कि अगर राहुल गांधी सावधानी नहीं बरतेंगे तो उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
वकील ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर, सावरकर और गोडसे परिवार से जुड़े हैं और उनका पारिवारिक प्रभाव हिंसक प्रवृत्तियों से जुड़ा हुआ है। इस कारण से कांग्रेस नेता की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई जा रही है।
दूसरी ओर, सत्यकी सावरकर ने दावा किया कि यह अर्जी काफी पहले दायर की गई थी, लेकिन राहुल गांधी जानबूझकर मामले में देरी कर रहे हैं। उनका कहना था कि अदालत पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि राहुल गांधी की व्यक्तिगत उपस्थिति आवश्यक नहीं है, फिर भी वह सुनवाई में देरी कर रहे हैं।