
Pink Saree Style: साड़ी की एक ऐसी आउटफिट है, जो फैशन और ट्रेंड से कभी गायब नहीं होगी. आजकल साड़ियों में भी तमाम तरह के स्टाइल स्टेटमेंट देखने को मिल रहे हैं. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक, हर लुक में साड़ियां मौजूद हैं. बहरहाल, बॉलीवुड दिवाज के कुछ एवरग्रीन सुपर हिट गुलाबी साड़ी लुक्स पर एक नजर डालते हैं.