
बात करते वक्त किन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए? Pic: freepik
पहला इंप्रेशन बहुत अच्छा होना इसलिए जरूरी होता है, क्योंकि इससे लोग आपके बारे में अपनी राय बनाते हैं. किसी पर भी अच्छा प्रभाव डालने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपके बात करने के अलावा उस दौरान आपकी बॉडी लेंग्वेज और चेहरे के हावभाव भी शालीन और अच्छे दिखने चाहिए. कई बार लोग कहते हैं कि उन्होंने तो बहुत अच्छे से बात की थी और सभी सवालों के जवाब भी सही तरह से दिए थे फिर भी दूसरे को सेलेक्ट कर लिया गया. दरअसल हो सकता है कि इसके पीछे की वजह बात करने के दौरान की गई कुछ गलतियां हों.
बात करते वक्त आपकी कुछ गलतियां सामने वाले पर नेगेटिव असर डाल सकती हैं और इस वजह से कई बार न सिर्फ आपकी इमेज सामने वाले की नजर में खराब होती है, बल्कि नुकसान भी हो जाता है. बातचीत करने का तरीका हमारी पर्सनालिटी का अहम हिस्सा होता है, इसलिए किसी से भी बात करने के दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है.
बात करने के दौरान इधर-उधर देखते रहना
ऑफिस कलीग्स हो या फिर दोस्त…किसी से भी जब आप बात कर रहे हो तो उससे नजर से नजर मिलाकर बात करना जरूरी होता है. बात करते वक्त इधर-उधर देखना या फिर फोन चेक करते रहने की आदत आपका इंप्रेशन बिगाड़ सकती है. इससे सामने वाले को या तो आपके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी लग सकती है या फिर वो सोच सकता है कि आपको उसकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है.
सामने वाले की बात पूरी हुए बिना अपनी बात कहने लगना
अक्सर हम किसी से बात करते वक्त जब ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं तो अपनी बात को कहने में काफी जल्दबाजी करते हैं. इस दौरान सामने वाले की बात पूरी हुए बिना ही बीच में बोलना आपकी छवि को बिगाड़ सकता है. इसलिए जब किसी से बात कर रहे हो तो शांति के साथ सामने वाले की बात को सुनें और फिर जवाब दें. इससे न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी दूसरे की नजर में अच्छी दिखेगी, बल्कि आप भी सही तरह से बात को समझकर जवाब दे पाएंगे.
चेहरे के हाव भाव का ध्यान रखना होता है बहुत जरूरी
किसी से भी बात करने के दौरान चेहरे के हाव भाव भी आपके बारे में बहुत कुछ बताते हैं. बात कर रहे हो तो बहुत ज्यादा हंसना या फिर चेहरे पर बिल्कुल सख्त हावभाव सामने वाले को असहज महसूस करवा सकते हैं.
बार-बार हाथों और पैरों को मूव करते रहना
आपकी इमेज सामने वाले की नजर में क्या बनेगी, इसमें बॉडी लैंग्वेज बहुत अहम भूमिका निभाती है. इसलिए किसी से भी बात करते वक्त अपने पैरों को हिलाना या फिर हाथों को बहुत ज्यादा मूव करना आपके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी को दिखाता है.
बैठने का तरीका सही न होना
किसी ऑफिशियल वर्क के लिए गए हैं तो यह बहुत ही जरूरी है कि आपके बैठने का तरीका सही हो. झुककर बैठना या फिर शरीर को बहुत ज्यादा तनकर बैठ जाना, कॉन्फिडेंस लो होना दिखा सकता है. जब किसी से बात कर रहे हो तो आराम से बैठें.