खेल

Para Asian Games 2023: एशियन गेम्स में हरियाणा के छोरे ने जीता गोल्ड, जेवलिन थ्रो में तोडा विश्व रिकॉर्ड

Para Asian Games 2023:  एशियन गेम्स में हरियाणा के छोरे ने जीता गोल्ड, जेवलिन थ्रो में तोडा विश्व रिकॉर्ड

Para Asian Games 2023: सोनीपत के सुमित अंतिल ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 73.29 मीटर का जेवलिन थ्रो कर एशियन पैरा गेम्स और विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है। सुमित को तीसरी कोशिश में यह सफलता हासिल हुई।

इससे पहले सुमित के नाम 70.83 मीटर भाला फेंकने का रिकॉर्ड था। सुमित 2024 में पेरिस में होने वाले पैरालिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक में 68.55 मीटर भाला फेंका था।

सड़क हादसे में पैर गंवाना पड़ा
सुमित आंतिल का जन्म 7 जून 1998 को हुआ था। जब सुमित 7 साल के थे तो एयरफोर्स में तैनात पिता रामकुमार का बीमारी के चलते निधन हो गया था। पिता का साया सिर से उठने के बाद मां निर्मला ने चारों बच्चों का पालन-पोषण किया। 2015 में 12वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान ट्यूशन से लौटते हुए सुमित की बाइक को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सुमित को अपना एक पैर गंवाना पड़ा था। साल 2016 में महाराष्ट्र में उसका पैर चढ़ाया गया।

Share this story

Related Articles

Back to top button