मनोरंजन

Muskan Baby Dance : हरियाणवी गाने पर मुस्कान बेबी ने हिलाई ऐसी कमर, दिल हार बैठे लोग

Muskan Baby Dance : हरियाणवी गाने पर मुस्कान बेबी ने हिलाई ऐसी कमर, दिल हार बैठे लोग

HR Breaking News – (Haryanvi song) । हरियाणवी डांसर्स में मुस्कान बेबी कर नाम शुमार हो  गया है। मुस्कान बेबी अपने डांस से फैंस पर कहर ढाती नजर आती है। मुस्कान बेबी के स्टेज पर आते ही फैंस में एक अलग जोश देखने को मिलता है। अब इन दिनों हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer Muskaan Baby)मुस्कान बेबी का एक नया डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video)सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमे मुस्कान बेबी लाल रंग के सलवार सूट में डांस करते हुए फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आ रही है।

इस गाने पर किया जोरदार डांस-

मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Stage Dance)ने बहुत कम  समय में लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। अब इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमे मुस्कान बेबी इस हरियाणवी गाने “छाती पे ल‍िपटकर मर जाऊंगी” (Chatti pe lipatkar marr jaungi)पर ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही है।

अदाओं  को देख फैंस हुए दीवाने-

हरि‍याणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी (Muskaan babay haryanvi Dance) के स्टेज पर आते ही फैंस दीवाने हो जाते हैं। मुस्कान बेबी के झन्नाटेदार डांस देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। फैंस उनके स्टेज डांस को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब इन दिनों मुस्कान बेबी के इस डांस वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है। मुस्कान बेबी के इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।

मुस्कान बेबी की फैन फॉलोइंग –

मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Viral Video)की फैन फॉलोइंग में पिछले कुछ दिनों में खूब इजाफा हुआ है। मुस्कान बेबी अपने डांस से अच्छी-अच्छी डांसर को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं। मुस्कान बेबी स्टेज पर अपने डांस (Muskaan baby Hit Dance)के साथ-साथ फैंस को झूमने पर मजबूर कर देती है। मुस्कान बेबी की देसी अदाओं को देख फैंस फिदा हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button