
HR Breaking News – (Cars News Updates) । मारुति सुजुकी की कंपनी की कारों को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। पिछले कुछ समय में मारुति सुजुकी ने कई नई कारों को भारतीय बाजारों में पेश किया है। अब जल्द ही भारतीय बाजारों में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार (best electric car) लॉन्च होने जा रही है। मारुति की इस कार का नाम Maruti Suzuki e Vitara है। मारुति की इस कार में दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं Maruti Suzuki e Vitara की कीमत और रेंज के बारे में।
फुल चार्ज पर चलेगी 500 किलोमीटर से ज्यादा –
ये नई कार 19 तारीख को भारतीय बाजार में पेश की जाने की संभावना है। अगर आप इस कार को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस नई e Vitara में 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक दिए है जिनकी रेंज (Maruti Suzuki e Vitara range) 500 किलोमीटर से ज्यादा है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बैटरी पैक का चुन सकते हैं। इस नई मारुति e Vitara को गुजरात में प्लांट में किया जाएगा, जहां से जापान और यूरोप में इसको एक्सपोर्ट किया जाएगा और उसके बाद इस कार की सेल नेक्सा आउटलेट्स की जाएगी।
जानिए कितनी है इस कार की कीमत-
अगर बात करें इस कार की कीमत की तो जानकारी के अनुसार इस कार की कीमत(Maruti Suzuki e Vitara price) 17 से 20 लाख रुपये होने की संभावना है। फीचर्स के तौर पर देखें तो इस नई e-विटारा (Maruti e Vitara colour options ) को नेक्सा ब्लू, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ऑपुलेंट रेड और ब्लूश ब्लैक सिंगल-टोन के साथ ब्लूश ब्लैक छत के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑपुलेंट रेड, आर्कटिक व्हाइट और लैंड ब्रीज ग्रीन ड्यूल-टोन कलर्स में पेश किया गया है। अगर ग्राहक चाहे तो इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं, लेकिन इसकी बुकिंग (Maruti Suzuki e Vitara booking)को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
e Vitara के फीचर्स-
इस नई इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी फीचर्स (Maruti Suzuki e Vitara ke fetures)के साथ-साथ कई ओर खास फीचर्स भी दिए जाएंगे।इस नई e Vitara की लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,635mm, व्हीलबेस 2,700mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। सिर्फ इतना ही नहीं इस कार में R18 एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स देखने को मिलती है। इसके अप्पर पार्शन यानी सामने एक्टिव एयर वेंट और फिक्स पैनोरमिक सनरूफ है, जिसे खोला नहीं जा सकता है। फ्रंट में 3-पॉइंट मैट्रिक्स LED DRL और रियर लैंप मिलता है। आप इस कार की ड्राईवर सीट को 10 तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं। सेफ्टी (Maruti Suzuki e Vitara safety feature)के तौर पर इस कार में 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरे और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।