व्यापार

Maruti cheapest car : 7 लाख वाली मारुति की इस कार के लोग हुए दीवाने, खूब हो रही बिक्री

Maruti cheapest car : 7 लाख वाली मारुति की इस कार के लोग हुए दीवाने, खूब हो रही बिक्री

HR Breaking News – (Maruti suzuki cars)। आज के समय में युवाओं में कार को लेकर खूब क्रेज बढ़ रहा है। इंडियन मार्केट में आज के समय में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद है। कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों की सुविधानुसार और बजट में समय-समय पर नई कारों को लॉन्च करती है, लेकिन अभी भी मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने मार्केट में अपना दबदबा बना कर रखा है। यह कार शानदार परफॉर्मेंस देती हैं। आइए खबर में जानते हैं इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में।
 

जानिए कौन सी यह कार-

मारुति सुजुकी की इस कार को ग्राहक खूब पसंद कर रहे है। जानकारी के अनसुार बीते माह फरवरी 2025 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नौवें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Desire features) रही। मारुति की यह कार मॉडर्न फीचर्स के साथ आती हैं। इस दौरान मारुति सुजुकी डिजायर को कुल 14,694 नए ग्राहक मिले। कंपनी ने बीते साल मारुति डिजायर को अपडेट किया है, जिसके बाद ग्राहकों कार इस कार की ओर रूझान काफी बढ़ा है।

फीचर्स है एकदम लाजवाब-

वैसे तो मारुति सुजुकी की इस कार में कई धांसू फीचर्स (Maruti Suzuki Dzire Feature) मिलते हैं। एक्सटीरियर के तौर पर देखें तो मारुति सुजुकी डिजायर में एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिक एलइडी डीआरएल, एलइडी टेल लैंप और नया 15-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील मिलता है। मारुति की यह कार लंबी यात्रा के लिए भी परफेक्ट है। इसके साथ ही इस कार (Best cars under 7 lakh) के केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इस कार में सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है और ये भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट सेडान (Sub-compact sedans) है।

क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग –

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी (Maruti Suzuki Dzire Safety features) के लिहाज से भी ये एकदम बेस्ट कार है। ग्लोबल NCAP की ओर से मारुति डिजायर को क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग (crash test rating) दी है। इतना ही नहीं इसमें ग्राहकों को कुछ एडवासं फीचर्स भी मिलते हैं। एडवांस फीचर्स के तौर पर मारुति डिजायर में 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। माइलेज की बात करें तेा मारुति डिजायर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.79kmpl और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 25.71kmpl माइलेज (Affordable Mileage Car) देती है।

जानिए कितनी है कीमत-

ये एक पॉपुलर हैचबैक कार है, जो अपनी शानदार परफॉर्मेंस (maruti suzuki desire performance) से लोगों के दिलों पर राज करती है।पावरट्रेन के तौर पर देखें तो इस कार में 81.58bhp की अधिकतम पावर और 111.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। अगर कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में मारुति डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (maruti suzuki desire  ki kimat) 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की रेंज 10.14 लाख रुपये तक जाती है।

Related Articles

Back to top button