व्यापार

Mahindra Thar के पसीने छुड़ा देगी Toyota की ये धांसू कार, जानिये कब होगी लॉन्च

Mahindra Thar के पसीने छुड़ा देगी Toyota की ये धांसू कार, जानिये कब होगी लॉन्च

HR Breaking News –(Toyota cars)।  पिछले कुछ समय में टोयोटा कंपनी की ओर से अपने ग्राहको के लिए कई एसयूवी लॉन्च की गई है। टोयोटा कंपनी की ओर से Toyota Fortuner और Innova जैसे कई धांसू कारें पेश की गई है। अब टोयोटा कंपनी कुछ बड़ा करने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से अब ऐसी धांसू एसयूवी लॉन्च की जा रही है, जिसके आगे महिंद्रा थार (Toyota Land Cruiser Mini features) भी पानी भरेगी। आइए जानते हैं कौन सी है टोयोटा की ये कार।

कब तक लॉन्च होगी टोयोटा की ये कार-

टोयोटा कंपनी की ओर लॉन्च (Toyota New SUV launch) की जाने वाली ये  कार इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड होने की संभावना है। इस कार में पावर के साथ बेहतरीन माइलेज मिल सकता है। आपको बता दें कि टोयोटा की 4×4 व्हील ड्राइव वाली एक और एसयूवी कार Toyota Land Cruiser का मार्केट में खूब क्रेज देखा गया था। कंपनी की ओर से साल 2021 में इसका एक कॉम्पैक्ट कॉन्सेप्ट Land Cruiser Mini पेश किया था, जिसे इस वर्ष 2025 तक मार्केट में लॉन्च (Toyota Upcoming SUV) किया जाना था।

जानिए कैसी होगी Land Cruiser Mini-

अगर लंबाई और फीचर्स (Land Cruiser Mini  ke features) की बात करें तो जानकारी के अनुसार टोयोटा की Land Cruiser Mini  की लंबाई 4.5 मीटर से 4।6 मीटर की कैटेगरी में आ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर हो सकता है, वहीं इसकी चौड़ाई की बात करें तो इस एसयूवी की चौड़ाई1.8 मीटर रह सकती है। इस तरह ये टोयोटा की सबसे अफॉर्डेबल कार (Toyota New affordable SUV) हो सकती है।जानकारी के लिए बता दें कि  इस कार को पहले पश्चिमी एशिया, यूरोप, जापान और अमेरिका के बाजार में उतार जाएगा, उसके बाद इसे भारत और दक्षिण एशिया जैसे अन्य देशों लॉन्च किया जाएगा।

महिंद्रा थार से होगी सीधी टक्कर-

आप जानते ही है कि आज के समय में महिंद्रा थार देश की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। इस कार की लोगों के बीच एक अलग ही पहचान है। ठीक इसी तरह प्रीमियम सेगमेंट में टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser)का भी अलग ही रूतबा है। बताया जा रहा है कि कंपनी की ये कार लैंड क्रूजर प्राडो से भी नीचे के रेंज में आ सकती है। हालांकि सिर्फ उम्मीद लगाई जा रही है और अभी तक इस कार फाइनल (price of Land Cruiser Mini) नाम तय नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार कंपनी की इस कार में माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दे सकती है। ऐसे में अगर उसका अफॉर्डेबल वर्जन (Land Cruiser Mini  affordable version)आता है, तो इसकी टक्कर थार से हो सकती है।

Related Articles

Back to top button