Madness in love : शादी से 11 दिन पहले बना लिया था विधवा बनने का प्लान, फिर रची हत्या की साजिश
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-13 15:22:00

India News Live, Digital Desk : सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की जिस बेरहमी से हत्या की, वह दिल दहला देने वाली है। इस वारदात की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सोनम ने राजा से शादी करने से पहले ही उसे मारने की योजना बना ली थी। शादी से 11 दिन पहले सोनम ने खुद को ‘विधवा’ बनाने की साजिश रच ली थी।
इतना ही नहीं, राजा को मारने से पहले भी सोनम एक और हत्या की तैयारी कर चुकी थी। जब उसकी पहली योजना असफल हो गई, तब उसने शादी के बाद राजा को रास्ते से हटाने और खुद को मासूम दिखाने का नाटक रचा।
पहली नाकाम साजिश:
राजा और सोनम की सगाई फरवरी में हुई थी। तभी से सोनम और राज ने मिलकर एक डरावनी योजना बनाई थी। उन्होंने तय किया था कि सोनम की जगह किसी और लड़की की हत्या की जाएगी, लाश को जला दिया जाएगा और सबको यह यकीन दिलाया जाएगा कि सोनम नदी में डूब गई है। सबूत के तौर पर सोनम की स्कूटी भी वहीं छोड़ने की योजना थी।
हत्या कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं थी:
शिलांग के खाली हिल के एसपी विवेक स्याम के अनुसार, राजा की हत्या को पैसे के बदले नहीं किया गया था। यह एक निजी साजिश थी, जिसमें राज कुशवाहा के दोस्त—आकाश, आनंद और विशाल ने दोस्ती के नाम पर हत्या को अंजाम दिया।
हत्या की फाइनल साजिश:
जब पहली योजना विफल हो गई, तब सोनम ने शादी के 11 दिन पहले दूसरी योजना बनाई। इस बार उसने राजा को हनीमून के बहाने शिलांग ले जाकर जान से मारने का प्लान बनाया। वहीं, इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया गया।