BREAKINGTrending

Lucknow: चारबाग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी प्रीपेड टैक्सी सेवा, अब नहीं लगेगा मनमाना किराया

Uttar Pradesh News: लखनऊ के लोगों के लिए अच्छी खबर है।  चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू होने वाली है। ऐसे में पार्किंग के लिए बनाए गए टेंडर में भी इसे शामिल किया जा रहा है। Prepaid टैक्सी सेवा शुरू होने से यात्री सुरक्षित रहेंगे। आपको बता दें कि अयोध्या में एक महिला को बलात्कार और हत्या करने के बाद उसे आलमबाग से ऑटो में बैठाकर मलिहाबाद ले जाया गया था। इसके बाद ई-रिक्शा और ऑटो में यात्रियों की सुरक्षा पर कई प्रश्न उठने लगे। यही कारण था कि 2019 में चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी सेवा बंद हो गई। 

प्रीपेड टैक्सी सेवा

प्रीपेड टैक्सी सेवा का संचालन जीआरपी करती थी, जो ऑटो चालकों से प्रति राउंड पांच रुपये लेती थी. जीआरपी ऑटो ड्राइवर की डिटेल के साथ यात्रियों का विवरण भी लेती थी. किराया भी फिक्स था. इससे यात्रियों को सुरक्षा की गारंटी मिलती थी. सामान ऑटो में छूटने पर उसे आसानी से लौटाया भी जाता था. ऑटो ड्राइवर्स के लिए जाने वाले पांच रुपये को जीआरपी कर्मियों के हितों पर खर्च किया जाता था, लेकिन एक आरटीआई में इस मद में आई धनराशि और उसके खर्च का हिसाब नहीं मिलने के बाद यह सेवा बंद कर दी गई थी.

यात्री सुरक्षा और सुविधा

यात्रियों को निर्धारित दर पर कार मिल सकेगी। उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए सावधानी दिखाई है। इस सेवा को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है।  इस बार पार्किंग ठेकेदार भी प्रीपेड बूथ की देखभाल करेगा। इस टैक्सी सेवा का संचालन ठेकेदार करेगा, जिसमें जीआरपी सहयोग करेगी. इसके लिए ऑटो ड्राइवर्स से कोई फीस लिया जाएगा या नहीं, इस पर अफसर विचार-विमर्श कर रहे हैं.
 

Related Articles

Back to top button