मनोरंजन

Komal Rangili ka Dance : घाघरा चोली में कोमल रंगीली ने वन टू वन हिलाई कमर, खूब बरसे नोट

Komal Rangili ka Dance : घाघरा चोली में कोमल रंगीली ने वन टू वन हिलाई कमर, खूब बरसे नोट

HR Breaking News (Komal Rangili ka Dance) कोमल रंगीली का डांस इंटरनेट पर छाया हुआ है। उनके डांस वीडियो ने इंटरनेट के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोमल रंगीली के डांस को देखकर युवा तो क्या बुजुर्ग भी नाचने लगे हैं। कोमल रंगीली ने हरियाणवी डांस में बड़ी-बड़ी डांसर को फेल कर दिया है।

कोमल रंगीली के नाचने का अंदाज काफी अलग है। उनके अंदाज को देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं। कोमल रंगीली स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ डांस करती हैं, जिसे देखकर बुजुर्गों में भी जोश भर जाता है। 

कोमल रंगीली ने दिया पैसा वसूल परफॉर्मेंस 
 

हाल ही में कोमल रंगीली का एक डांस (Komal Rangili ka Dance) वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली ने सूट सलवार में वन टू वन कमरिया हिलाई है। उनके डांस को देखकर लोग उन पर नोट बरसा रहे हैं। वहीं कोमल रंगीली ने भी पूरा पैसा वसूल परफॉर्मेंस दिया है। उन्होंने लोगों में जोश भर है।

डांस देखने के लिए स्टेज के करीब आने की होड़ 
 

कोमल रंगीली का डांस देखने के लिए लोगों में स्टेज के करीब आने की होड़ लगी हुई है। लोग कोमल रंगीली के डांस को नजदीक से देखना चाह रहे हैं, लेकिन मैदान में जहां पर स्टेज लगी हुई है आसपास ग्राउंड खचाखच भरा हुआ है। ऐसे में लोग दूर से ही फोन में कैमरा निकाल कर जूम करके डांस (Komal Rangili ka Dance) को देख रहे हैं। 

कोमल रंगीली ने दिखाया हुस्न का जलवा 
 

कोमल रंगीली ने अपने हरियाणवी गाने पर डांस से अपने हुस्न का जलवा दिखाया है। उन्होंने स्टेज पर उछल-उछलकर अपने शरीर के अंग-अंग को हिला दिया है कोमल रंगीली ने स्टेज पर कभी उछल कर तो कभी झुक कर डांस किया है। कोमल रंगीली का डांस (Komal Rangili ka Dance) देखकर बुजुर्ग भी नाचने लगे हैं।