
IND vs Pak: भारत की जीत का सिलसिला जारी, टीम इंडिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार 8वीं हार
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया
भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को लगातार 8वीं बार धूल चटाया है.
गेंदबाजों के कहर के बाद कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी फिफ्टी के दम पर टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के हर एक गेंदबाज को बराबर से धोया है.
महज 57 गेंद पर 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रोहित ने इस पारी में अब तक 5 चौके और 6 छक्के मारे हैं. कमाल की बात यह है पाकिस्तान की पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा था.