
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही। जब सीएम से पूछा गया कि आपने घोषणा की थी कि जैसे ही हाईकोर्ट से ग्रुप सी की भर्तियों पर लगी रोक हट जाएगी, हर सप्ताह पेपर होंगे। मगर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के पांच अंकों पर अब हाईकोर्ट से रोक लग गई है। क्या बचे ग्रुपों के पेपर होंगे अगर आपकी आयोग के चेयरमैन से बात हुई हो?
सीएम मनोहर लाल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हां, मेरी आयोग के चेयरमैन से बात हुई है। ग्रुप सी में सीईटी दो चरणों में होता है। पहला चरण सामान्य है, जो क्वालीफाई नेचर का है। उसमें सामाजिक-आर्थिक मानदंड के पांच अंक हैं। सीईटी का यह पेपर हो चुका है। लगभग सवा तीन लाख पास हो चुके 5 हैं। सीईटी का दूसरा पेपर सबजेक्ट अनुसार है। इसमें सामाजिक आर्थिक मानदंड के 2.5 अंक है।
उन्होंने कहा है कि ग्रुप सी के नोलेज टेस्ट में सामाजिक आर्थिक मानदंड के 2.5 अंकों के बगैर उन उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर देंगे, जो 2.5 अंकों की श्रेणी में आते है। बचे हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट बाद में जारी होगा। अगर 2.5 अंक देने का फैसला हुआ तो उन उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर देंगे, जिन्हें ये अंक मिलेंगे।
अगर नहीं मिले तो बिना अंकों के जो पहले रिजल्ट तैयार होगा, उसे ही घोषित कर दिया जाएगा। जब सीएम से पूछा गया कि क्या ग्रुप सी के हुए सभी ग्रुपों के पेपर होंगे? मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब दिया कि हां आयोग ने 30-31 दिसंबर को कुछ ग्रुपों के पेपर ले लिए हैं। अब 6-7 जनवरी बचे को पेपर है। हर सप्ताह कुछ न कुछ ग्रुपों के पेपर होंगे और भर्ती पूरी करेंगे।’