
HR Breaking News – (Muskaan baby dance ) शादी-ब्याह हो या पार्टी हो हरियाणवी गानों के बिना अधूरे लगते हैं। हरयाणवी गाने को लेकर क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। सपना चौधरी के अलावा अब कई ओर डांसर्स भी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री (haryanvi dancer Muskaan baby) में छा गई है। इन्हीं मशहुर डासंसर में मुस्कान बेबी का नाम भी शामिल है। मुस्कान बेबी के डांस का जादू फैंस पर छाया हुआ है।
इस गाने पर किया गदर डांस-
वैसे तो हरियाणा की कई मशहुर डांसर है, जो अपने झन्नाटेदार डांस से लोगो के दिलों पर राज करती है। अब हाल ही में हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskaan baby viral dance) का एक गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वायरल डांस वीडियो में मुस्कान बेबी इस हरियाणवी गाने ‘तेरी जोगन बनगी’ (teri jogan bnegi dance) पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है।
फैंस में बढ़ रही रचना के डांस की दीवानगी –
मुस्कान बेबी के डांस (Haryanvi Song Video)की दीवानगी फैंस में बढ़ती जा रही है। अब इस वायरल डांस वीडियो में मुस्कान बेबी के डांस को देख लोग दीवाने हो गए हैं। मुस्कान बेबी के डांस का क्रेज फैंस के सर चढ़ बोल रहा है। मुस्कान बेबी की डांस (Muskaan baby viral video) पर एक झलक को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। मुस्कान बेबी की स्टेज पर एक झलक को देख भीड़ बेकाबू होते नजर आ रही है।
डांसिंग स्टाइल देख फैंस में भर गया जोश-
हरियाणवीं डांसर मुस्कान बेबी (Muskaan baby hit dance) उन चुनिंदा डांसर्स में से हैं, जिनके स्टेज पर चढ़ते ही हजारों लोगों की भीड़ उनकी एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़ती है। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर अपनी डांसिंग स्टाइल और एक्सप्रेशन से फैंस को दीवाना बना दिया है। मुस्कान बेबी के स्टेज पर चढ़ते ही शोर-शराबा सुनाई पड़ता है।
डांस देख भीड़ हुई बेकाबू-
मुस्कान बेबी के डांस (Muskaan baby haryanvi dance) को देख फैंस वाह-वाह करते दिखाई देते हैं।मुस्कान बेबी का डांस बेहद जोशिला होता है। मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर ठुमके लगती हैं तो फैंस उन्हें देखकर मदहोश हो जाते हैं। मुस्कान बेबी का डांस इतना धुआंधार होता है कि फैंस उनके डांस को देख झूम उठते हैं। अब इस वायरल डांस वीडियो में मुस्कान बेबी (haryanvi queen Muskaan baby) धुआंधार डांस मूव्ज से इंटरनेट पर बवाल मचा रही है।